पटना में ऐतिहासिक मगध कैंसर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन, जाने सबकुछ
*
*
पटना में आज मगध कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा IMA बिहार के संयुक्त तत्वावधान में एकदो दिवसीय ऐतिहासिक शैक्षणिक संगोष्ठी मगध कैंसर कॉन्क्लेव 2025 , का आयोजन किया गया। जो कैंसर उपचार के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। “कैंसर देखभाल में नए आयाम” विषय पर आधारित यह आयोजन डॉ. ऋदु कुमार शर्मा की अगुवाई में मगध कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा IMA बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहमद खान के कर कमलों द्वारा किया गया । माननीय राज्यपाल ने इस अवसर पर एक कहानी के माध्यम से ज्ञान साझा करने महत्ता के बारे में बताया जो कि बेहतर इलाज के लिए कारगर साबित होगा साथ-साथ सरकार द्वारा कैंसर की रोकथाम के लिए बालिका टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना की। अब राज्य में बेहतर चिकित्सा होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए बाहर कम जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बालिकाओं हेतु विशेष टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी साथ हीं कैंसर के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। डाॅ. जी. के. रथ ने कैंसर की रोकथाम के लिए तम्बाकू छोड़ने पर विशेष जोर दिया। आज जब ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से तकनीकी प्रगति हो रही है, ऐसे समय में यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इम्यूनोथेरेपी, जो चौथे चरण के कैंसर में भी प्रभावी साबित हो रही है, अब एक नई उम्मीद बन चुकी है। इसके साथ ही सेलुलर थैरेपी, सीएआर -टी सेल थैरेपी और कॉर्टिकल थैरेपी जैसे उन्नत तकनीकें अब व्यक्तिगत और लक्षित उपचार के रूप में उभर रही हैं, जो कैंसर देखभाल की परिभाषा को ही बदल रही हैं। इस सम्मेलन में देशभर से 50 से अधिक शीर्ष कैंसर विशेषज्ञ भाग लेकर अपने अनुभव, शोध और नवीनतम उपचार विधियों को साझा किया । यह कार्यक्रम डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी प्रोफेशनल्स के लिए एक अनमोल अवसर रहा , जहां वे सीखने, नेटवर्किंग और भविष्य के उपचार की दिशा तय करने में सक्रिय भूमिका निभाने के बारे में जाने । ऐसे आयोजनों का प्रभाव व्यापक और दीर्घकालिक होता है। यह न केवल छात्रों और डॉक्टरों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की जानकारी देता है, बल्कि संस्थानों के बीच सहयोग की संभावनाएं भी पैदा करता है। उन्नत उपचार पद्धतियों के वास्तविक जीवन में अनुप्रयोग से एक नई सोच और आशा का संचार होता है, विशेषकर चौथे चरण के कैंसर मरीजों के लिए। इसके अलावा, बिहार जैसे राज्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन, क्षेत्र को भारत के चिकित्सा मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाता है। कार्यक्रम में डॉ. जी.के. रथ (पूर्व एचओडी, AIIMS दिल्ली ), डॉ. नरेंद्र कुमार (PGI चंडीगढ़), और डॉ. अभिषेक शंकर (AIIMS दिल्ली), डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह (भूतपूर्व अध्यक्ष IMA), पदमश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, पदमश्री डॉ. जे. के. सिंह, डॉ. आर बी शर्मा जैसे ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ उपस्थित रहे , जो प्रतिभागियों को कैंसर देखभाल के वर्तमान और भविष्य की गहराइयों से परिचित कराया । मगध कैंसर कॉन्क्लेव 2025 एक प्रेरणादायक मंच है , जो कैंसर से लड़ने की दिशा में एक संगठित, वैज्ञानिक और भावनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया । यह सम्मेलन न केवल जानकारी प्रदान करेगा, बल्कि नई सोच, नए सहयोग और एक ऐसे भविष्य की नींव रखेगा — जहां कैंसर को पराजित करना संभव हो सकेगा।
11 hours ago