25 लाख के जेवर की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश
![]()
गोरखपुर। अपराधी कितना भी शातिर क्यो न हो पुलिस के हाथ उस तक पहुच ही जाते है अगर सीएम सिटी में अपराध हो रहा है तो बच पाना न मुमकिन है क्योंकि जनपद भर में लाखों सीसीटीवी कैमरों की निगाहें टकटकी लगाए आप की हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है यही वजह है कि अपराधी अपराध तो कर देता है लेकिन जल्द ही सलाखों के पीछे पहुच जाता है ताजा मामला राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर में गुरुवार को हॉलमार्किंग कर्मचारी से 25 लाख के जेवर लूट कर बदमाश फरार हो गए। कर्मचारी 256.880 ग्राम सोना मछली गली से तीन सर्राफा दुकानों से लेकर लौट रहा था। इस बड़ी लूट से राजघाट क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। इस बड़ी लूट का खुलासा करने के लिए एसएसपी राज करन नैय्यर ने तत्काल लूटेरो की धरपकड़ का आदेश दिया एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन और सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा स्वाट प्रभारी मनीष यादव और एसओजी प्रभारी सूरज सिंह की संयुक्त टीम लगा कर लूटेरो को पकड़े की जिम्मेदारी दी गई सभी ने कड़ी मेहनत करते हुए तमाम सीसीटीवी की जांच और मुखबिर तंत्र की सूचना के बाद लूटेरों तक पुलिस पहुचने में कामयाब हो गयी एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र में 7 मई को लूटेरो ने 25 लाख रुपये की कीमत के पीली धातु को लूट लिया था ।
राजघाट पुलिस एसओजी और स्वाट टीम ने 24 घंटे के अंदर लूटेरो को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए लूटेरे में करन चौधरी पुत्र बब्लू चौधरी निवासी बर्फखाना थाना राजघाट, सरफराज आलम उर्फ नदीम पुत्र शौकत अली निवासी शहमारूफ़ चेतना गली थाना कोतवाली आदित्य शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा निवासी शहमारूफ़ थाना कोतवाली अनुज शर्मा पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा निवासी शहमारूफ़ थाना कोतवाली और पांचवा लुटेरा रजत कुमार पुत्र अमर नाथ छोटेकाजीपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेजा गया है पुलिस की सभी टीमो ने बहुत अच्छा काम किया है इस बड़ी लूट को महज 24 घंटे के अंदर लूटेरों को पकड़ लिए सभी बधाई के पात्र है।
इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा एसओजी टीम प्रभारी सूरज सिंह, स्वाट टीम प्रभारी मनीष यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव उपनिरीक्षक राजमंगल सिंह उपनिरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह उप निरीक्षक पप्पू राय, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक वैभव विश्वकर्मा, उप निरीक्षक मोहम्मद शादाब सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।
May 09 2025, 18:36