देशभर में हाई अलर्ट, भारत-पाक तनाव के बीच 24 एयरपोर्ट बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
#highalertacross_country
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले हैं। इन हालातों को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं कई एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी की है।
24 हवाई अड्डे बंद
भारत-पाक तनाव के चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए देशभर के 24 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इनमें जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, भटिंडा, आदमपुर, फलोदी, नल, उत्तरलाई और भुज जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के एयरपोर्ट शामिल हैं। ये सभी एयरपोर्ट रणनीतिक रूप से अहम माने जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित हैं।
हवाई अड्डों और एयरलाइनों के लिए सुरक्षा निर्देश
इसके अलावा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।बीसीएएस के निर्देशों के तहत, सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग अनिवार्य होगी, और टर्मिनल भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। हवाई अड्डों पर एयर मार्शल तैनात किए जाएंगे। एअर इंडिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि घरेलू यात्रियों को अब तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा, और चेक-इन 75 मिनट पहले बंद होगा। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाइयों की आशंका के चलते उठाया गया है। यात्रियों से उड़ान स्थिति की जांच करने की अपील की गई है।
दिल्ली में सुरक्षा कड़ी
राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। गुरुवार शाम इंडिया गेट पर मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया और यातायात को प्रतिबंधित किया गया। दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रात के वक्त गश्त तेज कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
8 hours ago