कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता / परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
![]()
चंदौली,चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर नदेसर ग्राम में बीते 5 मई को कोचिंग के लिए घर से निकला छात्र अरमान अंसारी उर्फ मंगरू (उम्र16) वर्ष पुत्र अब्दुल कलीम संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। लापता छात्र के पिता अब्दुल कलीम ने बताया कि अरमान सोमवार को प्रतिदिन की भांति कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए घर से शाम 4 बजे क्षेत्र के ही गायत्री कोचिंग सेंटर में पढ़ने साइकिल से निकला और गायब हो गया। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि अरमान को मारूफपुर पुलिस चौकी के पास साइकिल की दुकान पर टायर में हवा भराते देखा था।
अरमान समय से घर वापिस नहीं आया। काफी समय तक जब वह कोचिंग से घर नहीं पहुंचा तो घर वाले खोजबीन शुरू कर दिए। वहीं घर वालों ने नात रिश्तेदारों के यहां भी छात्र को ढूंढा लेकिन कही पता नहीं चल पाया। फिर परिजनों ने छात्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस छात्र की गुमशुदगी बलुआ थाने में और मारूफपुर पुलिस चौकी में दर्ज कर ली है। बलुआ थाने के प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र के परिजनों ने थाने में आकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है।
छात्र की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। छात्र के परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी उसकी तस्वीर साझा की है और लोगों से मदद की अपील की है। जिसको भी इसके बारे में कुछ पता चले तो 63072 39960 / 6307239960 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
May 08 2025, 19:54