गोरखपुर अभाविप ने 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ में सहभागिता करने के लिए युवाओं-विद्यार्थियों को किया आह्वान
गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सिविल मॉक ड्रिल के निर्णय का स्वागत करती है। अभाविप ने प्रांत मंत्री मयंक राय के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को "सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में" अभाविप कार्यकर्ताओं की सहभागिता व युवाओं को प्रेरित करने के प्रयास में सहयोग हेतु ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को देशभर में आयोजित की जा रही ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ में युवाओं-विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया है। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे जिनमें साइबर हमले और शत्रुतापूर्ण गतिविधियाँ भी शामिल हैं, के अंतर्गत यह राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल नागरिक और संस्थागत तंत्र की तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।
इस अभ्यास में एयर रेड वॉर्निंग सायरन का परीक्षण, क्रैश ब्लैकआउट अभ्यास, नागरिकों की सुरक्षित निकासी का पूर्वाभ्यास, और विद्यार्थियों व आम नागरिकों को आपात स्थिति में सुरक्षा के उपाय सिखाने का प्रशिक्षण सम्मिलित है। साथ ही रेडार स्टेशन, पावर प्लांट्स जैसी महत्त्वपूर्ण संस्थाओं को छिपाने हेतु रणनीतिक कैमोफ्लाज तकनीकों का अभ्यास भी किया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल हमारी सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक विशेषकर युवा वर्ग का साझा उत्तरदायित्व है। हमारे विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसे केंद्र बनने चाहिए जो जागरूकता, सतर्कता और तैयारियों का प्रतीक हों।
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद, गृह मंत्रालय के इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्णय का स्वागत करती है। हम देशवासियों से आह्वान करते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के इस अभियान में सक्रियता से अपने नागरिक कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें व आतंकी घटना के प्रतिकार के इस कड़े संदेश को प्रभावी बनाएं। हम देश की युवाशक्ति से भी आह्वान करते हैं कि वे आगे आकर आपात स्थिति की गम्भीरता से समाज को अवगत कराते हुए इस प्रशिक्षण में उनके सक्रिय सहभाग हेतु जनजागरण करें। आज सशक्त,सुरक्षित, समर्थ व अनुशासित भारत के निर्माण में हम सबका उत्तरदायित्व आवश्यक है।
अभाविप के गोरक्ष प्रान्त मंत्री मयंक राय ने कहा कि वर्तमान का भारत आंतकी घटनाओं का मुंहतोड़ प्रतिकार करने में सक्षम है। देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहना होगा।अभाविप प्रान्त के विद्यार्थियों, युवाओं और शैक्षणिक संस्थानों से आह्वान करती है कि वे इस ‘मॉक ड्रिल’ में पूरी सक्रियता से भाग लें, प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, और एक सजग, अनुशासित एवं सुरक्षित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य सौम्या गुप्ता व महानगर मंत्री शुभम उपस्थित रहें।
May 08 2025, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k