खत्म हुई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, कांग्रेस ने किया सरकार का समर्थन
#allpartymeeting
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बारे में जानकारी देने के लिए आज सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की थी और बैठक में उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार और सेना का समर्थन किया और कहा कि जो भी कदम सरकार उठाएगी हम सबका समर्थन रहेगा। मीटिंग में सिर्फ राजनाथ सिंह ने ब्रीफ किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर किसी पार्टी या सदस्य को कुछ जानकारी या ऑब्जरवेशन है तो आप पूछ सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपेरशन के बारे में कल सेना की तरफ से जानकारी दे दी गई है। बहुत संवेदनशील मामला है इसलिए कुछ संवेदनशील जानकारियों के बारे में अभी बताना उचित भी नहीं है।
सरकार ने हम सबको भरोसे में लिया-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन है। राहुल गांधी ने कहा कि ये अच्छा है कि सरकार ने हम सबको भरोसे में लिया। पहले भी भरोसा में लिया और अभी भी लिया। इसका हम समर्थन करते हैं।
हम सभी सरकार के साथ-खरगे
वहीं, सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बैठक में हमने सुना कि उन्हें (केंद्र को) क्या कहना था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती। हमने उनसे कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं।
पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने का प्रयास करना चाहिए- ओवैसी
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बैठक के बाद कहा, मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ एक वैश्विक स्तर पर अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (टीआरएफ) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें एफएटीएफ में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए
बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ
दिल्ली के संसद परिसर में संसद लाइब्रेरी भवन, सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सरकार की ओर से बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरन रिजीजू के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुए।
जबकि विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुले, और संजय राउत शामिल हुए। इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल, संबित पात्रा, संजय सिंह संजय झा, प्रेमचंद गुप्ता, जॉन ब्रिटास भी शामिल हुए।
9 hours ago