पाकिस्तान में हनुमान जी जैसे घुसे हमारे जवान’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
#rajnathsinghstatementonoperation_sindoor
![]()
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बुधवार रात की गई एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना की इस कार्रवाई को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने केवल उसे ही मारा, जिन्होंने हमारे मासूम नागरिकों को मारा है। भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए राइट टू रिस्पॉस का इस्तेमाल किया है। आतंकियों के हौसले को पस्त करने के उद्देश्य से केवल उनके कैंप और उनके मूलभूत सुविधाओं तक ही हमला सीमित रखा गया है।
ऑपरेशन में सेना ने दिखाई संवेदनशीलता
6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकाने नागरिक जनसंख्या को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है। यानि एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवता सेना ने दिखाई है। जिसके लिए मैं हमारे सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं।
ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी के अशोक वाटिका अभियान से
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी के अशोक वाटिका में किए गए अभियान से की। उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने सिर्फ राक्षसी ढांचे को नष्ट किया, वैसे ही भारत ने आतंक का ढांचा नष्ट किया। सिंह ने कहा, हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था।'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'। हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों को तबाह करके करारा जवाब दिया है।
10 hours ago