*बी-पैक्स केंद्रों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, किसानों से गेहूं क्रय में सहयोग की अपील*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं खरीद अभियान को सफल बनाने और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) कैलावर एवं मारूफपुर केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में श्रीकांत गोस्वामी (अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक, प्रशासन), सोमी सिंह (उपयुक्त एवं उपनिबंधक, वाराणसी), श्रीप्रकाश उपाध्याय (सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, चंदौली) और अरुण सिंह (अपर जिला सहकारी अधिकारी, सकलडीहा) शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से संवाद स्थापित कर उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों से अधिकतम मात्रा में गेहूं क्रय कर उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक बी-पैक्स केंद्र को लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, जिसकी पूर्ति प्रशासन की प्राथमिकता है।
मारूफपुर केंद्र पर किसानों की समस्याएं सुनते हुए अपर आयुक्त श्रीकांत गोस्वामी को संयोजक बाबा कीनाराम मठ एवं बी पैक्स नादी के सदस्य अजीत सिंह और क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनसेवकों ने अवगत कराया कि कुछ व्यापारी गेहूं क्रय प्रक्रिया में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर गोस्वामी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।
निरीक्षण के दौरान बी पैक्स नादी के सदस्य अजीत सिंह, जशवंत यादव, शौकत अली खान, मुकेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग एवं किसान बंधु उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और सक्रिय सहभागिता का भरोसा दिलाया।
May 06 2025, 19:13