सोनभद:कोयला लदी ट्रक ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक केविन में फंसा
![]()
विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र। थाना चोपन के परासपानी क्षेत्र में अन्नपूर्णा ढाबा के पास बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया।वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से आ रही कोयला लदी ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्राली का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात परासपानी स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के समीप एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था, जिसका चालक टायर बदल रहा था। उसी दौरान, हाथीनाला से डाला की ओर जा रही एक कोयला लोड ट्राली अनियंत्रित हो गई और पहले से खड़े ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली का केबिन बुरी तरह से टूट-फूट गया।
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त केबिन में ट्राली चालक सागर कुमार पुत्र रामजी राम, निवासी सोनपुरा थाना नगर उटारी गढ़वा झारखंड कुछ देर के लिए फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आईं हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना चोपन के हल्का दरोगा रविंद्र देव पांडे अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
May 05 2025, 19:25