पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना समूचे देश को झकझोर कर रख दिया
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने दिनांक 23.04.2025 को अपने क्षेत्र मेजा प्रयागराज के पुरानीपुर ग्राम पंचायत में समाजसेवी राहुल मिश्रा की दादी स्व० राम सवारी देवी पत्नी स्व० बेचन राम मिश्र(भभया) के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मलित हो श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस धरती पर जो आया है उसे एक ना एकदिन इस शरीर को त्यागकर जाना ही होगा फर्क केवल इतना है कोई आगे तो कोई पीछे इसलिए शोक का त्यागकर आगे के क्रियान्वयन की ओर मार्ग प्रशस्त करें।
कार्यक्रम में पधारे क्षेत्रीय गणमान्य जनों से आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जनपद के पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है जिसमें 26 लोगों को धर्म के नाम पर दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया गया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि अब समय आ गया जब देश में छिपे गद्दार आतंकियों एवं विदेशों से आए आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया जाए जिससे उनकी आने वाली नस्लें भी ऐसा करने से उनकी रुहे काँप जाए साथ ही साथ जो देश हमारे हमारे देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियाँ चलाते हैं उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाए।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि अब हमसभी भारतवासियों को एकजुट होकर देश के खातिर बलिदान होने के लिए तैयार रहना होगा।सभी प्रकार के मन मुटाव का त्यागकर राष्ट्र प्रथम की भावना जागृत करनी होगी क्योंकि देश से ही हमसभी की पहचान है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि देश में घटी इस कायराना आतंकवादी घटना से जिस भारतीय का खून न खौला वह खून नही वह पानी है,जागो वीर जवानों अब तो देश माँग रहा कुर्बानी है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने भारत सरकार से अपील की दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और समूचा देश आज सरकार के साथ खड़ा है।जरुरत पड़ी तो बाबा गए थे जेल अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में लाठी खाते रहे इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाते रहे और हम भी सींच देंगे अपने देश का गुलशन अपने लहू से देश के स्वतंत्रता एवं एकता व अखण्डता के लिए।इस शोक संवेदना एवं देश सर्वोपरि के वार्ता के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के वरिष्ठ समाजसेवी आनन्द कुमार मिश्र,वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेबीएन फाउण्डेशन संस्थापक राकेश मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी छोटे पाण्डेय,नवयुवक समाजसेवी एवं योगदान फाउण्डेशन संस्थापक अनुज कुमार तिवारी,नवयुवक समाजसेवी राहुल मिश्रा,नवयुवक समाजसेवी अजय कुमार मिश्र,नवयुवक समाजसेवी मोनू शुक्ला एवं समाजसेवी सुजीत कुमार यादव सहित समस्त शोकाकुल परिवारी जन एवं तमाम क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Apr 25 2025, 15:46