*डीएम की अध्यक्षता में स्केल ऑफ फाइनेंस की बैठक संपन्न*
- बलरामपुर,वित्तीय वर्ष वर्ष 2025- 26 में विभिन्न धान्य फसलों, दलहनी, तिलहनी, औद्यानिक फसल, पशुपालन, मत्स्य पालन , रेशम कीट पालन, गन्ना की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर, प्रति इकाई होने वाले लागत मूल्य वित्तमान निर्धारण हेतु स्केल ऑफ फाइनेंस की जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में हुई ।
निर्धारित वित्तमान के आधार पर किसानों की पहली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा दिया जाता है। बैठक में गेहूं फसल की एक हेक्टेयर उपज हेतु रुपया 77968.00, सरसों हेतु रुपया 48952.00, धान हेतु रुपया 76663.00 , गन्ना हेतु रुपया 133500.00 , आलू हेतु रुपया 166005.00, मधुमक्खी पालन हेतु ट235620.00 भारतीय मछली पालन हेतु रुपया 260000.00, मंडी में फुटकर मछली बिक्री हेतु रुपया 26000.00, साइकिल पर आइस बॉक्स में मछली रखकर बेचने वाले हेतु रुपया 12 000.00, मोटरसाइकिल से मछली बिक्री हेतु रुपया 26000.00 निर्धारित करने का प्रस्ताव संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा रखा गया । इसी प्रकार दो पशुओं के रखरखाव रुपया हेतु रुपया 146670.00 , 20 बकरी पालन हेतु रुपया 104007.00 , 5000 बॉयलर के उत्पादन हेतु रुपया 802500.00 निर्धारित किया गया ।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों को धान्य फसलों, गन्ना, सब्जी, फल उपजाने तथा पशुपालन , मछली पालन हेतु बैंकों के द्वारा सुगमता से ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि किसान अपनी खेती का वैज्ञानिक ढंग से कर सके। बैठक में श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी , संतोष कुमार दुबे , जिला उद्यान अधिकारी , दीपांशु सहायक निदेशक , मत्स्य, पी0 सी0 विश्वकर्मा , जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सी पी एन गौतम वरिष्ठ वैज्ञानिक के0वी0के0 पचपेड़वा, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड सहित विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रबंधक उपस्थित रहे।
Apr 19 2025, 18:11