'मुर्गा पार्टी' का खूनी खेल: दोस्त ने दोस्त को चाकू से गोद गोद कर उतारा मौत के घाट.
![]()
विकास कुमार,सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के चरका पहाड़ी इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक की उसके ही करीबी दोस्त ने निर्मम हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने मृतक को 'मुर्गा पार्टी' के बहाने सुनसान जगह पर बुलाया और फिर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान करमचंद उर्फ छोटू के रूप में हुई है। उसके शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव पाए गए हैं, विशेष रूप से पीठ, पैर और पेट में। इस नृशंस हत्या के पीछे का कारण जानकर हर कोई स्तब्ध है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोपी विजय उर्फ अर्जुन चौहान मृतक करमचंद का पड़ोसी और करीबी दोस्त था। हालांकि, विजय को शक था कि करमचंद का उसकी चचेरी बहन के साथ कोई अनुचित संबंध है। इसी शक के चलते विजय ने करमचंद को मारने की साजिश रची।
बताया जा रहा है कि विजय ने करमचंद को मुर्गा पार्टी के बहाने चरका पहाड़ी के सुनसान इलाके में बुलाया। वहां पहुंचने के बाद, मौका पाकर विजय ने धारदार हथियार से करमचंद पर जानलेवा हमला कर दिया। करमचंद को संभलने का भी मौका नहीं मिला और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
यह घटना इसलिए भी अधिक चौंकाने वाली है क्योंकि आरोपी और मृतक आपस में पड़ोसी होने के साथ-साथ गहरे दोस्त भी थे। लेकिन शक की एक चिंगारी ने इस दोस्ती को एक खूनी अंजाम तक पहुंचा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर बरकोनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ अर्जुन चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि दो दोस्तों के बीच इस तरह का खौफनाक अंत हो सकता है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है ताकि हत्या के सही कारणों और परिस्थितियों का पता चल सके।
Apr 18 2025, 16:08