सड़क के अलावा उसकी पटरिया भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में
![]()
तुलसीपुर बलरामपुर ।गत सप्ताह पुलिस द्वारा सूचना प्रसारित की गई थी की नगर में अतिक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है। सड़क के अलावा उसकी पटरिया भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में कर रखी हैं जिसे तीन दिन के अंदर हटा लिया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
मंगलवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रवण चंद कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश दर्जनों पुलिसकर्मी तथा नगर पंचायत के कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटवाने के लिए दस्ता निकला। हनुमानगढी रेलवे क्रॉसिंग से नई बाजार सब्जी मंडी बैरागी पुरवा मार्ग व बलरामपुर मार्ग पर लाउड हेलर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई आनंन फानन में दुकानदारों ने सामान समेटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में नगर में सन्नाटा फैल गया अफरा तफरी में ग्राहक बाजार छोड़कर भागने लगे उन लोगों के यह ही समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक किस दृष्टगत पुलिस मय फोर्स के बाजार में आ धमकी। कस्बा प्रभारी राकेश ने बताया की अतिक्रमण हटाओ अभियान जब तक नगर अतिक्रमणमुक्त नहीं हो जाएगा तब तक प्रतिदिन जारी रहेगा।
यदि लोग पुलिस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद संज्ञान नहीं लेंगे तो नगर पंचायत द्वारा चालान एवं उसके बाद पुलिस द्वारा अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा।
उधर व्यापार मंडल के महामंत्री रूपचंद गुप्ता ने बताया की मंगलवार से ही सहालग शुरू होते ही स्थानीय पुलिस के कस्बा इंचार्ज के द्वारा भीड़ वाले क्षेत्र नई बाज़ार में अतिक्रमण व चालान किए जाने से व्यापारियों व ग्राहकों में अफरातफरी मच गई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने विधायक को इसकी सूचना दी है विगत माह पुलिस अधीक्षक के व्यापारियों की बैठक में यह बात तय हुई थी कि अतिक्रमण में पटरियां मुक्त कराए जाने की शुरुआत मुख्य बाजार से न होकर नगर के प्रवेश वाले सभी चौराहों से की जाएगी परन्तु फिर वही मुख्य बाजार से शुरुआत कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाएगी।सरदार बबलू सिंह,प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम, राम गोपाल,अमित कसौधन,शिव कुमार,निज़ामुद्दीन, रिज़वान बबलू,अभय देव,विक्की गुप्त ने प्रशासन से इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने की मांग की है।
Apr 16 2025, 17:23