*कांग्रेसियों ने मनाई भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती*
![]()
विवेक कुमार/पंकज श्रीवास्तव
कन्नौज : सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती का आयोजन यूपीटी कन्नौज में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर हुसैन एडवोकेट कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां सर्वप्रथम सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों से और फूल माला से बाबा साहब की छायाप्रति पर पुष्प व पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो शाकिर हुसैन एडवोकेट ने कहा के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया जिससे सभी को बराबरी और समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है कांग्रेस पार्टी की नीतियां सदा सभी को बराबरी का हक और अधिकार देने की रही हैं और कांग्रेस पार्टी सदा बाबा साहब की नितियों और संविधान की रक्षा के लिए संसद से सड़क तक उतरती रही है और उतरती रहे ही । मुख्य अतिथि राजेश्वद्ववेदी जी ने कहा के कांग्रेस पार्टी सदा बाबा जी के सिद्धांतों पर चलकर के देश में शासन करती रही है लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है और रोज गरीब बेसहारा पिछड़े , दलित,और माइनॉरिटी पर आयाचार हो रहे हैं और सरकार के कान में जू नहीं रंग रही।
विशिष्ट अतिथि विवेक नारायण मिश्र जोनल प्रवक्ता ने कहा के कांग्रेस शासन मैं सभी का सम्मान होता था और न्याय होता था बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर के हम सब को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है जब के डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी है जो बीजेपी सरकार की विफलताओं को दर्शाता है।
कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य प्रदेश महासचिव माइनॉरिटी संजय पॉल जी,शहर अध्यक्ष पंकज वर्मा जी,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पांडे जी,दिनेश पालीवाल जी , ऊषा दुबे, प्रदेश सचिव सरफराज भाई,जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान,कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष फ़ैशल खान एडवोकेट,महेश पांडे मथुरा, घनश्याम यादव,वासिफ खान, वासीजान , आमिर खान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना जी, तिर्वा ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत अली, राजीव श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश,साबिर भाई महेश पांडे,एहसानुल हक, प्रदीप केलकर,गुड्डू गांधी,महेश बाबू,रमाशंकर राठौर, यतेन्द्र कमल,पंकज गुप्ता,मोहिद खान,राजिक अली,गंगा नरेश तिवारी, अयूब उर्फ दन्नी,हाजी मुश्ताक अब, अतीक हसन,आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के बाद सभी कांग्रेस जनों ने नसरापुर तिर्वा रोड पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल मालाओं से स्वागत कर बाबा साहब को नमन किया ।
Apr 14 2025, 19:34