परिवहन मंत्री ने कर दिया साफ, ऑटो से नहीं बस से ही बच्चे जाएंगे स्कूल
![]()
डेस्क ; बिहार में बच्चों को ऑटो से स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों और अभिभावको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर बिहार सरकार की परिवहन मंत्री ने साफ कर दि. है कि इस आदेश में कोई बदलाव नहीं होगा। बच्चे ऑटो और ई-रिक्सा से स्कूल नहीं जाएंगे।
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि बस से ही बच्चे स्कूल जाएंगे तो अधिक सुरक्षित रहेंगे। बस में बच्चों को लू लगने का भी खतरा नहीं रहता है। ऑटो में सीट से ज्यादा बच्चों को ले जाने की शिकायतें मिलती थी। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही परिवहन विभाग कोई निर्णय लेता है।
मंत्री बीते गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। पत्रकारों ने सवाल किया कि ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वाले परिवहन विभाग के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि पहले अभिभावक ही हमलोग के पास आकर शिकायत करते थे कि ऑटो और ई-रिक्शा द्वारा बच्चों को सुरक्षित नहीं ले जाया जाता है।
मीडिया ने सवाल किया कि बस से बच्चों के भेजने पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस पर कहा कि ऐसा नहीं है। हमलोग भी बच्चों को पढ़ाये हैं। बाल-बच्चे सुरक्षित रहेंगे तभी घर-परिवार भी सुरक्षित रहेगा। बस में बच्चों के लिए सुविधाएं रहे, इसे सुनिश्चित कराए हैं। इसकी निरंतर जांच भी हमारे पदाधिकारी-कर्मी करते हैं।
Apr 04 2025, 11:47