आज नहाय खाय के साथ शुरु हुआ लोक अस्था का महापर्व चैती छठ, पटना में कुल 48 घाटों पर प्रशासन के द्वारा की गई है पूरी तैयारी
डेस्क : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरूआत हो रहा है। छठ व्रर्ती आज नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत करेगी। वहीं कल बुधवार को खरना के बाद 48 घंटे का उपवास शुरु होगा।
इधर पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। नगर निगम क्षेत्र में कुल 48 घाटों पर छठ पूजा की तैयारी की गई है। इसमें 41 गंगा के किनारे घाट और सात तालाब शामिल हैं। बांकीपुर और पटना सिटी अंचल में सबसे अधिक 24 घाटों पर तैयारी की गई है। वैसे तो नगर निगम ने दावा किया है कि सभी घाटों पर जाने के लिए संपर्क पथ का मरम्मत कर दिया गया है, लेकिन अशोक राजपथ में अभी भी कई जगहों पर घाटों पर जाने में परेशानी है।
जिन घाटों पर छठ पूजा की तैयारी की गई है, वहां चार शौचालय, चार चेंजिंग रूम, दो वाच टावर, वाटर टैंकर, चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। गांधी घाट पर एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, ताकि गंगा किनारे के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। गंगा नदी में वाटर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक घाट पर एक गोताखोर को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से अगले चार दिनों तक गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
आज मंगलवार से वाच टावर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए जाएंगे। प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार से जिला नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
Apr 01 2025, 09:35