दारोगा ने वर्दी को शर्मासार, नाबालिग बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार
डेस्क : बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के बखरी अनुमंडल क्षेत्र के नाव कोठी थाना के एक दरोगा ने पुलिस विभाग के वर्दी को शर्मसार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के अनुसंधान विंग और नावकोठी थाना के अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला पर नाबालिक से और अप्राकृतिक योनाचार का आरोप लगाया गया है।
17 वर्षीय पीड़ित ने आरोप लगाया है कि केस में मदद करने के बहाने एडिशनल एसएचओ अरविंद शुक्ला ने रविवार की रात उसे अपने किराए के कमरे पर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद जबरन अननेचुरल सेक्स किया। उस लड़का ने बताया कि मेरे पापा जेल में हैं । पापा को मदद करने के नाम पर मेरे साथ गंदा काम किया है।
इधर घटना की खबर ग्रामीणों में खबर आग की तरफ फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच जमकर हंगामा किया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बखरी डीएसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी दारोगा को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात बेगूसराय एसपी मनीष भी थाने पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की थी। फिलहाल पीड़ित को पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।
एसपी ने नावकोठी थाना क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज की गई। पुलिस पदाधिकारी अरविंद शुक्ला के द्वारा बीती संध्या निजी आवास पर बुलाकर एक लड़के के साथ अप्राकृतिक योनाचार का अपराध किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री मनीष ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में नवकोठी थाना अध्यक्ष के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच करने तथा आरोपी पुलिस कर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई की भी बात कही है।
Mar 31 2025, 16:53