*पूर्व सैनिक मिले DM-SP से, हो रही समयस्यों से कराया अवगत*
![]()
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। जिला सैनिक बन्धु कि तिमाही बैठक शुक्रवार को जिला सभागार चन्दौली में जिलाधिकारी टीका राम फूंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, वेटरन्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण सिंह ने सेवारत तथा रिटायर्ड सैनिकों के साथ जगह - जगह हो रहे दुर्भवेवहार को लेकर चिंता जताई और थाना चौकी पर सैनिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता है जो हमें मिलना चाहिए और जिले के हर थाने में सैनिकों के लिए शिकायत रजिस्टर अलग से होना चाहिए
और वाराणसी कैंटीन में भीड़ होने के कारण बाहर ही इंतजार करना पड़ता है जहां पर बैठने और पानी की सुविधा होनी चाहिए, सैनिकों की समस्याओं से डीएम साहब को अवगत कराया। साथ ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे से भी मिले।जिसमे मुख्य रूप से शामिल रहे, अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नसीम अहमद, प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र प्रताप, दया शंकर उपाध्याय, इंद्रजित, मदन मोहन प्रसाद, राम जी शर्मा, सुनील यादव, दिलीप कुमार सिंह, महेन्द्र नाथ, जय प्रकाश मौर्या, संजय कुमार, भुनेश्वर सिंह, राम प्यारे, समारू, कन्हैया प्रसाद, काशी नाथ, नन्दलाल, राजेश्वर सिंह, अरविन्द यादव और भी सैनिकगण मौजूद रहे l
Mar 30 2025, 17:34