जल जीवन मिशन परियोजना की ये है जमीनी हकीकत
![]()
चंदौली। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के चहनियाँ ब्लॉक अंतर्गत मथेला गांव से है जहां कस्बे में जल जीवन मिशन परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. शासन के करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी विभाग के जिम्मेदारों और ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही और अनियमितता से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
फोटो : मथेला गांव में घर घर पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते हुए
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है कि शासन के करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी विभाग के जिम्मेदारों और ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही और अनियमितता से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जल जीवन मिशन परियोजना में बड़ी लापरवाही बरती गई है.पाईप लाईन बिछाने के बाद कनेक्शन करके नल नहीं लगाई गई है. जिसकी जांच न होने से घर-घर पानी नहीं पहुँच रहा है.
गुणवत्ता व मानक विहीन सीसी रोड गढ्ढा में तब्दील करके छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतें आ रही है.
विरोध प्रदर्शन करने वालो में रामप्रसाद, परमा, संदीप, शुभम, छोटेलाल, शिवसकल, दुलारे, रामसकल, संजय ,जयप्रकाश, सुनील कुमार, आनन्द कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार सिंह, ममता देवी सहित अन्य शामिल रहे।
Mar 29 2025, 09:29