पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सीएसपी संचालक से लूट लिए लाखो रुपये
डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला पटना के मसौढ़ी से सामने आया है। जहां अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि अपराधियों ने थाने के निकट ही एक सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट लिए हैं। घटना पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ स्थित राढा मोड़ की है। जहां पर हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के शिकार संतोष कुमार धनरूआ बाजार में एसबीआई बैंक की एक सीएसपी शाखा चलाते हैं। जब वह सांई से तीन लाख रुपये लेकर अपनी शाखा में लौट रहे थे, तो राढ़ा मोड़ के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और हथियार दिखाकर उनसे तीन लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि धनरूआ थाना क्षेत्र के राढा मोड़ के पास पूरी घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिस जगह पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है वह जगह धनरुआ थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।
Mar 28 2025, 18:50