*शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव - प्रभुनारायण विधायक*
![]()
चहनियां/चंदौली। क्षेत्र के मारूफपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव थे, जबकि विशिष्ट अतिथि ब्रांड एम्बेसडर चंदौली राकेश यादव रौशन, बीएल फ़ौजी और सुनील यादव युवा शक्ति।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति शिक्षा के बिना संभव नहीं है। शिक्षा विकास की धुरी है, इसलिए हर वर्ग के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) चंदौली के ब्रांड एम्बेसडर राकेश यादव रौशन ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति एक दीपक के समान होता है, जो जहां होता है वहीं उजाला फैलाता है। वह स्वयं तो जीवन में प्रगति करता ही है, साथ ही समाज को भी लाभान्वित करता है। इसलिए सभी कार्यों से बढ़कर शिक्षा को अपनी प्राथमिकता में रखे।
बीएल फ़ौजी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति देश के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों को समझ सकता है। इसलिए शिक्षित बनो और जीवन में आगे बढ़ो। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश नारायण राय ने, धन्यवाद प्रबंधक कमलेश मौर्या ने और संचालन रामदरश यादव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद सरफ़राज़ पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रमा यादव, ग्राम प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह, मंगला यादव, कांता फ़ौजी, रामसकल मास्टर, छोटेलाल, विजय सिंह बालाजी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Mar 21 2025, 19:25