/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz समाजसेवी के निधन पर शोक की लहर kamlesh mehrotra
समाजसेवी के निधन पर शोक की लहर
लहरपुर सीतापुर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के संस्थापक सदस्य एवं उपाध्यक्ष समाजसेवी जितेन्द्र कुमार मिश्रा 60 वर्ष निवासी मोहल्ला गन्नी टोला का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया वो काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे, उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी और भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों मे नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, भाजपा सभासद मनीष शुक्ला,पुत्तू लाल तिवारी,शीलू शुक्ल, दिनेश शुक्ल, गोलू शुक्ल, गोपाल शुक्ला,वरुण इंदु पाण्डेय, पंकज शुक्ला, राजेश सिंह, जनार्दन शुक्ल, रिंकू शुक्ल, राजेश अवस्थी प्रमुख थे।
बुढ़वा मंगल पर भजन संध्या का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर होली पर्व के उपरांत पड़ने वाले प्रथम मंगलवार बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के महावीरन मंदिर, हनुमत निवास, बजरंगा मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर भक्तिभाव व श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की गई और हनुमान मंदिरों का भव्य श्रृंगार कर हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। मुख्य कार्यक्रम छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें मंदिर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया और हनुमान जी को पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाया गया। इस पावन अवसर पर आयोजित होली भजन संध्या में उपस्थित लोगों के द्वारा प्रस्तुत भजनों पर होली खेलत नंदलाला, तेरा रामजी करेंगे बड़ा पार, राधे तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजनों पर श्रद्धालु, झूमते रहे। इस मौके पर आयोजकों ने भगवान की आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से वीरेंद्रपुरी, डॉ हर्ष पुरी, हरीश रस्तोगी, भगवान दीन त्रिवेदी, प्रमोद बाजपेई, मनमोहन गुप्ता, रामे बजपेई, मोहित रस्तोगी, पंडितजयराम पुजारी ,अनमोल पुरी, श्री राम कपूर, विमल पुरी, उमेश मेहरोत्रा, जानकी पुरी, समीर पुरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
लहरपुर,सीतापुर परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने तथा नवीन शैक्षिक सत्र की गतिविधियों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से, जूनियर हाईस्कूल मानपुर (कम्पोजिट) में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ए आर पी एवं न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर शैक्षिक सत्र के समापन तथा नवीन शैक्षिक सत्र की गतिविधियों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है मार्च माह में ही वार्षिक परीक्षा तथा छात्रों की कक्षा उन्नति के साथ ही नवीन सत्र के लिए नामांकन का कार्य भी किया जाना है, सभी शिक्षक कार्ययोजना बनाकर पूरे उत्साह से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें । ए आर पी सुरेश कुमार ने विद्यालय की गतिविधियों में समुदाय के सक्रिय सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे विद्यालय को बेहतर बनाने के साथ ही समुदाय में विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ेगा इससे विद्यालयो में न सिर्फ छात्रों की उपस्थिति बेहतर होगी बल्कि विद्यालय को बेहतर बनाने में भी सहयोग मिलेगा। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने फाइव प्वाइंट टूल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्मार्ट क्लास रूम को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। शिक्षक मोहम्मद आमिर ने रीडिंग कार्नर और पुस्तकालय के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी। शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने कक्षा शिक्षण में गणित और विज्ञान किट के प्रयोग के महत्व पर प्रकाश डाला शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, आलोक आजाद, नूतन भारतीय, जितेन्द्र कुमार, ममता वर्मा, प्रीति आजाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता जेड आर रहमानी को उनकी शैक्षिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सपा विधायक अनिल वर्मा ने ग्रामीणों से होली मिलकर दी शुभकामनाएं
लहरपुर सीतापुर होली के पावन पर्व को लेकर समाजवादी पार्टी विधायक अनिल वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनावा में मंगलवार को होली मिलन के तहत ग्रामीणों से गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी और इस मौके पर उनकी समस्याओं को भी सुनकर उनका निस्तारण भी कराया। कार्यक्रम का आयोजन जय सिंह यादव के द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनवा में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा सद्भावना का प्रतीक है हम सबको एक दूसरे को मतभेद भूल कर गले मिलना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से भागीरथ मौर्य, योगेंद्र चौधरी, सर्वेश यादव, गौतम पाधा, हनकु सिंह, सत्येंद्र यादव, अविनाश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन एवं कवि सम्मेलन
लहरपुर सीतापुर श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर खंड के द्वारा होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों सहित स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभाग किया और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला कार्यवाह आशीष ने कहा कि होली मिलन हमें आपस में प्यार और एकता का संदेश देता है जिसमें लोग आपसी विवादों को भूलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, निरंकार मेहरोत्रा, नगर संचालक श्री नारायण मल्होत्रा, विरेंद्रपुरी, भगवान दीन त्रिवेदी, रामनारायण शास्त्री,खंड संचालक अयोध्या प्रसाद, खंड कार्यवाह अमित, योग शिक्षक सर्वेश दीक्षित, नगर कार्यवाह राजन खरे, सलिल मिश्रा, प्रदीप, मनीष, चित्रांश सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। होली मिलन के पावन अवसर पर एक विशाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कविआलोक सीतापुरी व, विश्व हिंदू परिषद के मुकुंदे लाल त्रिवेदी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। सिवांश सुदरम ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि, बिरह की राह में कांटक बने अंगार लिखती है सदा खुशियों में भावों का श्रृंगार लिखती है। कभी अपूर्व त्रिवेदी ने कहा कि इस धरती से उसे अंबर तक इंद्रधनुष सा छाया है होली के इन रंगों में भी हमको भगवा भाया है कवि आलोक सीतापुरी ने कहा कि गोहुन मा भर दूध गवा सरसों सरसी अरसी अरसानी जो गदरानन चना मटके मटके मैत्री मसूरी मुस्कानी बिसवा से पधारे संदीप सरस ने बहुत ही भाव भरे मुक्तक पड़े सरस्वती वंदना बिंदु प्रभा ने किया तथा विश्वा से आये रजनीकांत दीक्षित ने काव्य पाठ किया।
पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गूरेपारा में होली मिलन का किया गया आयोजन। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा के द्वारा रविवार को एक विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने विधायक सुनील वर्मा व आपस में गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हमें आपसी एकता और प्यार का संदेश देता है वहीं हिन्दू संस्कृति की पौराणिक परंपराओं को भी दर्शाता है उन्होंने कहा कि होली हमें आपसी प्रेम सौहार्द और एकता का संदेश देती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा , चेयरमेन बिस्वां शुगर केन यूनियन सुधाकर शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी विधानसभा आनंद वर्मा , गन्ना राज्यमंत्री के निजी सचिव सत्येंद्र सिंह,ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, अरुण कुमार सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख परमेश्वर भार्गव , पंकज शुक्ल, अरूणसिंह आचार्य, दिनेश शुक्ल, गोविंद गोपाल सिंह, अखिलेश दीक्षित, संजय शुक्ला, शुभम श्रीवास्तव, सभासद मनीष शुक्ल, सर्वेस तिवारी, ओमप्रकाश शुक्ला, प्रधान संजय वर्मा, आदित्य अवस्थी, अमित त्रिपाठी, रेनू वर्मा, हरगोविंद मौर्य, उत्तम वर्मा, अवनीश मिश्रा, संजू प्रधान, सचिन दीक्षित, नेकराम प्रधान, जयद्रथ वर्मा, प्रांजुल मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
वार्षिकोत्सव में बच्चों को किया गया सम्मानित
लहरपुर सीतापुर विकास खंड सकरन क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल अंदू पुर में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम सिंह ने की। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, प्रधानाध्यापक हरिशंकर त्रिवेदी ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद आरिफ अंसारी ने किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक रहें और उन्हें बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराएं। इस मौके पर मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।संगोष्ठी में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए साहित्यकार अनवर बिसवानी ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ साक्षर होना ही काफी नहीं है बल्कि नई पीढ़ी को बेहतर उच्च शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों और भारतीय परम्पराओं के प्रति संवेदनशील बनाना अत्यंत आवश्यक है। ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि गांव का विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इस की सुरक्षा करना और सुन्दर बनाना सभी गांव वासियों की जुम्मेवारी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर त्रिवेदी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बेटियों को भी लड़कों के समान उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। संगोष्ठी में शिक्षक मधुकर वर्मा,मोहम्मद चांद,नियाजुल्ला खां, शोभित वर्मा,कफ़ील खां, पुनीत श्रीवास्तव , आबिदा बानो,सुबीना, उवैस खान और अजय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए औउ मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा कक्षा आठ के छात्रों को भाव भीनी बिदाई दी गई।
निपुण भारत मिशन परीक्षा को सफल बनाने हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
लहरपुर, सीतापुर आगामी सोमवार को होने वाले निपुण भारत मिशन आकलन परीक्षा को सफल बनाने के उद्देश्य से, स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एक कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यालय में उन्होंने आकलन के समय बरती जाने वाली सावधानियों और बच्चो की उपस्थित को बेहतर बनाने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय एवम कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक सम्मिलित हुए। कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह ने कहा कि, ये आकलन बहुत ही महत्वपूर्ण है इस आकलन से ही विद्यालय के स्तर का निर्धारण होगा, विद्यालय को निपुण बनाने के लिए आकलन में अधिक से अधिक छात्रों की उपस्थित आवश्यक है, भाषा और गणित एवं लेखन आदि में बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराना आवश्यक है, सभी शिक्षक अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों से संपर्क कर बच्चो को उपस्थित बेहतर बनाने का प्रयास करें।इस मौके पर एआरपी सुरेश कुमार,पुष्पेंद्र मौर्य संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा, जुबैर वारिस,संदीप कुमार,अनवर अली, पवन मित्तल,असद सिद्दीकी,रेखा देवी,नीता सिंह,राजेश कुमार,मोहम्मद आमिर,आदि ने भी अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किए।लेखाकार पंकज वर्मा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ शुक्ला ने आकलन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की।
दिल्ली और मिल्कीपुर जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
लहरपुर सीतापुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत व उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा में हुई भाजपा की भारी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में मनाया जश्न और जमकर की आतिशबाजी। पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के ठठेरी टोला आवास पर निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाते हुए आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। ज्ञातव्य है कि दो दशक से अधिक समय के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से जहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया वहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित मानी जा रही है मिल्कीपुर विधानसभा सीट में भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी की जीत होते ही भाजपा नेताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर हर्ष व्यक्त किया । भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर युवा कार्यकर्ता थिरकते नजर आए वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एक दूसरे से गले मिलते हुए मिठाई खिलाते दिखे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा देश का दिल दिल्ली है और दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार का बनना हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश के नेतृत्व की देन है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक श्रीनारायण मेहरोत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश त्रिवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष परसेंडी अमित त्रिपाठी, भगवान दीन त्रिवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष परसेंडी अनूप श्रीवास्तव, सभासद राजू तिवारी, मनीष शुक्ला, रमेश द्विवेदी, वीरेंद्र मिश्रा, आकाश रस्तोगी, देवेश अवस्थी, विनीत जायसवाल, अखिलेश दीक्षित, प्रखर रस्तोगी, सलमान जैदी, राजू लाला, गोविंद गोपाल सिंह, संजय शुक्ला, रामप्रकाश गुप्ता, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, धर्मेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
लहरपुर सीतापुर नगर में परिवहन निगम बस स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया ने पकड़ी तेजी लोगों में हर्ष की लहर। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल के द्वारा क्षेत्र में संचालित हो रही रोडवेज बसों के ठहराव के लिए बस स्टेशन ना होने की समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर क्षेत्र में बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की गई थी, उसी के संदर्भ में प्रधान प्रबंधक डी०एस० शाक्य पीएंडआईडी ने क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हरदोई को पत्र भेजकर बस स्टेशन बनाए जाने के संबंध में यथोचित कार्रवाई करते हुए कार्यवाही को शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने बस स्टेशन निर्माण हेतु जिला प्रशासन से निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस संबंध में जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की प्रक्रिया शासन स्तर पर प्रस्तावित है शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग लहरपुर में बस स्टेशन निर्माण कार्य शासन के सहयोग से जल्द ही प्रारंभ होगा।