ओबरा में स्पा सेंटर पर छापा, फर्जीवाड़ा उजागर, दो गिरफ्तार छापेमारी की चर्चा जोरों पर
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र । ओबरा में कमला पेट्रोल पंप के पास स्थित एडी स्पा एंड सैलून सर्विसेज पर प्रशासन ने अचानक छापा मारा। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर मिल रही उन शिकायतों के बाद की गई, जिनमें आरोप लगाया गया था कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं।
एसडीएम विवेक कुमार और नायब तहसीलदार रजनीश यादव की टीम ने स्पा सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि, उन्हें मौके पर कोई संदिग्ध गतिविधि या अवैध काम के सबूत नहीं मिले। लेकिन, जांच में यह जरूर सामने आया कि स्पा सेंटर का रजिस्ट्रेशन फर्जी था।
फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलते प्रशासन ने स्पा सेंटर को तत्काल सील कर दिया। पुलिस ने मौके से मिले मोबाइल फोन और वाहनों के रिकॉर्ड को भी जब्त कर लिया है, ताकि उनकी जांच की जा सके। एसडीएम विवेक कुमार ने कहा कि अगर मोबाइल डेटा से किसी भी तरह की गलत गतिविधि के सबूत मिलते हैं, तो सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी के दौरान प्रशासन ने दो लोगों को पुलिस हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि छापेमारी की सूचना सेंटर संचालक को पहले ही मिल गई थी, जिसकी वजह से वह पहले से ही सतर्क हो गया था। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा ।
फिलहाल, ओबरा में इस छापेमारी की चर्चा जोरों पर है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस मामले में आगे क्या होता है।
Mar 19 2025, 16:06