*सोनभद्र: तीन बहनों ने एक साथ पास की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, किसान की बेटियों का कमाल*
विकाश कुमार
सोनभद्र- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सोनभद्र की तीन बहनों ने एक साथ सफलता हासिल करके कमाल कर दिया है। कड़ी मेहनत के बल पर तीनों बहनों ने यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा पास की है। खास बात यह है कि तीनों बहनों ने गांव में ही रहकर पढ़ाई और तैयारी की है।
किसान पिता की बेटियों ने रोशन किया नाम
किसान पिता अनिल सिंह पटेल की तीनों बेटियों ने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। बेटियों की इस कामयाबी से गांव में होली का उत्साह दोगुना हो गया है। तीनों बेटियां सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल के पुलिस बनने पर घर-परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गांव में रहकर की पढ़ाई और तैयारी
तीनों बहनों ने गांव में रहकर ही यूपी पुलिस की तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को दिया है। साथ ही, उन्होंने अपने गांव-परिवार के उन शुभचिंतकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है, जिनकी प्रेरणा और शाबाशी से वे निरंतर आगे बढ़ती रहीं।
माता-पिता का सहयोग
सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव के रहने वाले अनिल सिंह पटेल पेशे से किसान हैं। खेती-बाड़ी करके उन्होंने अपनी तीनों बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी पत्नी राजकुमारी देवी गृहणी हैं। दोनों माता-पिता ने अपनी बेटियों को बेटों से कम नहीं समझा और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
Mar 17 2025, 19:50