*सोनभद्र:चोपन में रेल की पटरी पर मिली लाश, इलाके में सनसनी, जानें क्या है मामला?*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के सलखन नौका टोला में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संतोष कुमार मौर्या (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
कैसे हुई घटना
स्थानीय लोगों ने जब लाश देखी तो तुरंत मृतक के परिवार वालों को खबर दी। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुरुआती तौर पर लोगों का कहना है कि संतोष की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। लेकिन, एक और बात सामने आ रही है।
आत्महत्या की आशंका?
संतोष का अपनी पत्नी से अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। इसी वजह से कुछ लोग आत्महत्या की भी आशंका जता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Mar 15 2025, 17:56