*सोनभद्र:नौकरी के नाम पर नौ लाख की ठगी पीड़ित ने कहा, 'पैसा नहीं मिला तो जान दे दूंगा।*
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। नौकरी के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमशीला गांव के अरविंद कुमार चौधरी ने रविंद्र यादव पर नौ लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। अरविंद का कहना है कि रविंद्र, जो एनसीएल बीना परियोजना में कर्मचारी है, ने उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।
अरविंद के मुताबिक, उन्होंने अपने पिता से लोन लेकर रविंद्र को नौ लाख रुपये दिए थे। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले। अरविंद का दावा है कि उनके पास रविंद्र का एक वीडियो भी है, जिसमें वह पैसे वापस करने की बात कबूल कर रहा है।
पुलिस भी बनी 'तारीख पे तारीख' की गवाह
अरविंद ने इस मामले की शिकायत बीना चौकी में दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाया, जहां रविंद्र ने पैसे वापस करने का वादा किया। लेकिन हमेशा की तरह, उसने अपनी बात नहीं रखी और फिर से तारीख पर तारीख देने लगा।
आर्थिक तंगी से टूटा पीड़ित
अरविंद का कहना है कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और उन्होंने अपने पिता से लोन लेकर रविंद्र को पैसे दिए थे। अब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दो गाड़ियां लोन पर निकाली थीं, लेकिन वह लोन चुकाने में असमर्थ हैं।
पीड़ित की चेतावनी
अरविंद ने कहा है कि अगर रविंद्र ने उनके पैसे वापस नहीं किए, तो वह आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार रविंद्र यादव होंगे।
पुलिस का कहना
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने रविंद्र यादव से पूछताछ की है और वीडियो की जांच भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
यह मामला न केवल अरविंद के लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होते हैं।
Mar 15 2025, 17:55