सोनभद्र:भाजपा नेता के कार्यालय में खूनी संघर्ष, चली गोलियां, दो गंभीर रूप घायल
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।राबर्ट्सगंज, बीती रात उरमौरा गांव में भाजपा नेता मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर खूनी संघर्ष हो गया। दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को वाराणसी रेफर किया गया है।
क्या है मामला
घायल युवक वेदांत पांडे का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख के पति राजन सिंह उनसे रंगदारी मांग रहे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो राजन सिंह के गुर्गों ने उन पर जानलेवा हमला किया। वेदांत का कहना है कि राजन सिंह से उनकी पुरानी व्यावसायिक दुश्मनी है और इसी वजह से उन पर हमला किया गया है।
कैसे हुई घटना
बताया जा रहा है कि वेदांत पांडे और उनके कुछ साथी मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर बैठे थे, तभी राजन सिंह के गुर्गे वहां आ धमके। दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान किसी ने गोली चला दी, जो प्रमोद सिंह रघुवंशी नामक युवक को लगी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घायलों का हाल
घायल प्रमोद सिंह रघुवंशी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं, वेदांत पांडे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों में दहशत का माहौल है और वे पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Mar 13 2025, 16:38