9 मार्च रात 12 बजे से नहीं चलेंगी हिमाचल की बसें! आखिर क्या है इसकी वजह?
हिमाचल में HRTC ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने अब आर पार की लड़ाई का एलान कर दिया है. यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को गुरुवार को प्रबंधन व सरकार को 9 रात्रि तक का अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को नोटिस देकर एलान कर दिया है कि अगर उनकी मांगें नही मानी गई तो 9 मार्च की मध्य रात्रि से चालक परिचालक हड़ताल के लिए चले जाएंगे. ऐसे में इसके लिए सरकार उत्तरदायी होगी. यूनियन ने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने के आरोप लगाए।
एचआरटीसी चालक संघ के अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि वह यूनियन ने सरकार व प्रबंधन को 15 दिन का नोटिस दिया था. नोटिस की मियाद आज पूरी हो गई है. सरकार व प्रबंधन के समक्ष उन्होंने अपनी मांगे रख दी है. एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों को 65 माह का ओवरटाइम, डीए का एरियर, 4-9-14 का एरियर और वर्ष 2016 पे कमीशन के एरियर की किस्त लंबित हैं. इसके बावजूद प्रदेश सरकार लंबे समय उनकी लंबित देनदारियों को अदा नहीं कर रही है.
मान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 अक्टूबर 2024 को ऐलान किया था कि उनको 59 करोड़ रुपया दे दिया जाएगा. हालांकि उनकी यह घोषणा झूठी साबित हुई है. मुख्यमंत्री ने बार बार झूठे वादे किए और कोई देनदारियां उन्हें नहीं दी गई. उन्होंने प्रबंधन को 15 दिन का नोटिस भी दिया जो आज पूरा हो गया है. ऐसे में अब प्रबंधन बोल रहा है कि 5 करोड़ रुपया आ गया है, लेकिन अब इस 5 करोड़ से बात नही बनेगी.
उन्होंने कहा कि उनका ध्येय यह नही है कि वह हड़ताल पर जाएं. अब प्रबंधन व सरकार को 9 मार्च तक का समय दिया है. इस बीच सरकार वार्ता के लिए बुलाती है तो ठीक है, अन्यथा 72 घण्टों के लिए वह हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज प्रबंधन को नोटिस में साफ तौर पर बता दिया गया है कि एडवांस बुकिंग अब न ली जाए. ऐसे में अगर लोगों को कोई दिक्कत होगी तो उसके लिए प्रबंधन व सरकार जिम्मेदार होगी. मान सिंह ठाकुर ने कहा कि आज सरकार व प्रबंधन को यह खुले मंच से चेतावनी दे दी गई है अगर 9 मार्च तक उनकी मांगें नही मानी गयी तो 9 मार्च मध्य रात्रि 12 बजे से वह 72 घण्टों की हड़ताल पर चले जाएंगे.
Mar 06 2025, 20:53