दिल्ली और मिल्कीपुर जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
लहरपुर सीतापुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत व उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा में हुई भाजपा की भारी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में मनाया जश्न और जमकर की आतिशबाजी। पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के ठठेरी टोला आवास पर निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाते हुए आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
ज्ञातव्य है कि दो दशक से अधिक समय के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से जहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया वहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित मानी जा रही है मिल्कीपुर विधानसभा सीट में भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी की जीत होते ही भाजपा नेताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर हर्ष व्यक्त किया । भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर युवा कार्यकर्ता थिरकते नजर आए वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एक दूसरे से गले मिलते हुए मिठाई खिलाते दिखे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा देश का दिल दिल्ली है और दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार का बनना हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश के नेतृत्व की देन है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक श्रीनारायण मेहरोत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश त्रिवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष परसेंडी अमित त्रिपाठी, भगवान दीन त्रिवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष परसेंडी अनूप श्रीवास्तव, सभासद राजू तिवारी, मनीष शुक्ला, रमेश द्विवेदी, वीरेंद्र मिश्रा, आकाश रस्तोगी, देवेश अवस्थी, विनीत जायसवाल, अखिलेश दीक्षित, प्रखर रस्तोगी, सलमान जैदी, राजू लाला, गोविंद गोपाल सिंह, संजय शुक्ला, रामप्रकाश गुप्ता, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, धर्मेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Feb 28 2025, 13:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k