2025 का बजट विकसित भारत का संकल्पित बजट है: संजय सेठ
2025 का केंद्रीय बजट प्रोग्रेसिव बजट है: मनीष जायसवाल
कृषकों की आय में वृद्धि के लिए फूड प्रोसेसिव यूनिट का निर्माण कराया जाए: प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग स्थित जैन धर्मशाला में केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता शहर के प्रमुख व्यवसायी, प्रोफेसर, डॉक्टर ,वकील एवं बुद्धिजीवियों के बीच की गई। परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, हजारीबाग लोकसभा के माननीय सांसद मनीष जायसवाल एवं सदर विधायक प्रदीप प्रसाद उपस्थित हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा की गई तथा संचालन जिला महामंत्री सुनील मेहता द्वारा की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा कहा गया की 2025 का बजट आने वाला दिनों में विकसित भारत का संकल्पित बजट सिद्ध होगा ।
![]()
पहले की सरकारें पंचवर्षीय योजना दिखाने के लिए बनाती थी। योजना पूरी नहीं होती थी 2025 के बजट में वित्त मंत्री द्वारा 12 लाख तक के आय में आयकर छूट देने की बात कही ,तो सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सांसद भी खुशी के मारे मेज थपथपाकर स्वागत किया, क्योंकि विपक्ष को यह उम्मीद नहीं थी ।
जीएसटी में सुधार के बदौलत भारत विश्व में पांचवी शक्ति के रूप में उभरी है और आने वाला दिनों में भारत तीसरी शक्ति बन जाएगा। भारत अपने देश के लोगों को कोरोना का वैक्सीन देने के साथ-साथ विश्व के 118 देश को निर्यात किया। जहां किसी देश का पूरा बजट 6 लाख 81000 करोड़ रूपया होता है, वहीं भारत में सिर्फ रक्षा बजट इतना है। भारत दुनिया के100 देश में रक्षा सामग्री का निर्यात करता है ।डिजिटल लेनदेन में दुनिया का सबसे बड़ा देश भारत बन गया है।
इससे करोड़ों युवक -युवतियों को रोजगार मिला है ।देश का कोई गांव नहीं है जहां बिजली नहीं है। पहले की सरकारें वर्ष में 60 से 70 किलोमीटर रेल लाइन बिछाती थी और आज 500 से 6 00 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जा रहा है स्टार्टअप के लिए 10000 करोड़ रूपया से 20000 करोड़ रूपया आणि दुगनी बजट की गई है। पहले खिलौना का 80% चीन, जापान से आयात किया जाता था। वही आज 90% खिलौना भारत में निर्मित होता है। माननीय सांसद मनीष जायसवाल अपने संबोधन में कहा की 2025का बजट प्रोग्रेसिव बजट है। कृषि के क्षेत्र में केसीसी लोन पहले₹300000 तक दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर₹500000 कर दिया गया है ।
कृषि के क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए एम एसपी में वृद्धि किया गया है। सिर्फ झारखंड में रेल बजट 700 करोड़ रूपया का है। जो पहले से कई गुना अधिक है। पहले चीनी का मिल बंद हो जाता था। आज प्रत्येक वर्ष नई-नई चीनी के मिल खुल रहे हैं। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बजट से हर वर्ग को लाभान्वित हो रहा है। किसनों की आय बढ़ाने हेतु फूड प्रोसेसिव यूनिट लगवाने की जरूरत है। कार्यक्रम को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल एवं चार्टर एकाउंटेंट विकास वर्मा ने भी संबोधित किया।
![]()
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मधुबाला, प्रोफेसर सुबोध सिंह, शंकर चंद्र पाठक ,कुलदीप सिंह, तरुण चक्रवर्ती ,कमल जैन विनायक, अरुण कुमार वर्मा, ललित जैन, निर्मल जैन विनायक ,प्रेम कुमार अग्रवाल ,विष्णु जायसवाल, रविंद्र जैन, सुदेश चंद्रवंशी, केपी ओझा, हरीश श्रीवास्तव, आनंद देव ,दामोदर सिंह ,रेणुका शाहू, जयनारायण प्रसाद ,सत्येंद्र नारायण सिंह, कुणाल किशोर, शिव शंकर गुप्ता, मनोज गिरी, जितेंद्र जैन, अजीत चंद्रवंशी ,तनवीर अहमद ,राजकरण पांडे, विवेक बैरियर, साक्षी राणा ,राम जी ,अशोक कुशवाहा ,अशोक साहू ,बलदेव सिंह, श्वेता सिंह ,ज्योत्सना पूनम कसेरा ,कुमकुम देवी, कंचन शर्मा ,निशा चौरसिया ,सुमन भंडारी ,हितेश रंजन, सांसद के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,यदि सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई ।
Feb 24 2025, 17:37