SNMMCH में मरीज की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़
धनबाद SNMMCH में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मरीज की पहले से स्थिति खराब थी.
![]()
मृतक के परिजन को समझाती रही पुलिस
धनबाद: जिले में गुरुवार रात मरीज की मौत के बाद SNMMCH के इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. जिस कारण मरीज की मौत हुई है.
दरअसल, हीरापुर बिनोद नगर के रहने वाले 60 वर्षीय बिनोद यादव को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर के अनुसार उसके फेफड़े में पानी भरा हुआ था. परिजन का आरोप है कि उसके सीने में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद इमरजेंसी में लेकर पहुंचे. दो घंटे तक किसी सीनियर डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा. परिजनों का कहना है कि वह कई बार डॉक्टर्स और स्टाफ से बोले, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. सिर्फ स्लाइन लगाकर छोड़ दिया था.
घटना को लेकर जानकारी देते परिजन
SNMMCH में भर्ती करने से पहले परिजन प्राइवेट अस्पताल में मरीज को दिखा चुके थे. सरकारी अस्पताल लाने के दो घंटे बाद डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ना सिर्फ हंगामा किया, बल्कि इमरजेंसी वार्ड में रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया. मृतक के बेटे पंकज का कहना है कि बार-बार डॉक्टर और स्टाफ को इलाज के लिए कहा जा रहा था. लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. समय पर अगर डॉक्टर देखकर उनका इलाज शुरू करते तो उनकी जान बच सकती थी.
वहीं SNMMCH अधीक्षक का कहना है कि मरीज की स्थिति पहले से ही खराब थी. डॉक्टर्स के द्वारा मरीज के परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है. परिजनों ने जो आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ से काफी नुकसान हुआ है.
















Feb 07 2025, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k