चुनाव प्रेक्षक नवीन एस एल ( आई ए एस ) ने मतदान केंद्र का जायजा
![]()
अयोध्या।273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक नवीन एस0एल0 (आई0ए0एस0) ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ आज राजकीय इंटर कालेज में दिनांक 08 फरवरी 2025 को होने वाली दिनांक मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक के साथ स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम, काउंटिंग टेबिल सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी करते हुए कहा कि सभी कार्यों को आज शाम तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें, जिससे कल काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की सुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Feb 07 2025, 19:15