धनबाद के चिटाही धाम का वार्षिक महोत्सव शुरू, कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
रंग-बिरंगी झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
धनबाद: धनबाद के चिवटाही स्थित राम राज मंदिर का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कलश यात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई।बाघमारा चिटाही धाम श्रीराम राज मंदिर का वार्षिक महोत्सव और श्री राम महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार से शुरुआत हो गई है.
इस अवसर पर तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी से कलश में जल भरकर सांसद ढुल्लू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, उनके भाई विधायक शत्रुध्न महतो समेत हजारों की संख्या में लोगों ने राम राज मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू की.
कलश यात्रा में झांकी बना आकर्षण का केंद्र
इस झांकी में महाराष्ट्र का ढोल बाजा लोगों को काफी भाया है. महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव जैसे बड़े उत्सव पर यह बजता है. महाराष्ट्र की टीम में तीस से चालीस लोग पहुंचे हैं.
टीम में शामिल लोगों ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा. झारखंड पहली बार पहुंचे हैं. आज का यह उत्सव काफी बढ़िया है.
असम से आई टीम ने बढ़ाया कलश यात्रा का शोभा
![]()
वहीं असम से आई टीम बिहू नृत्य का जलवा कलश यात्रा में बिखेरती नजर आई. टीम में शामिल अंजली ने बताया कि इससे हमारी संस्कृति झलकती है. झारखंड में आकर हमें काफी अच्छा लगा. हमारी टीम में 30 लोग शामिल हैं. वहीं इसके अलावे पंजाब, यूपी के कानपुर समेत अन्य जगहों
की झलक भी कलश यात्रा में देखने को मिली.
इस कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल.
वहीं सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि श्रीराम जी की यह सेना है. सेना निकल चुकी है. उन्होंने कहा कि महायज्ञ में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. वहीं बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो ने कहा कि भगवान श्रीराम में लोगों की आस्था आज की कलश यात्रा से समझी जा सकती है.
प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से रही मुस्तैद
कलश यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए धनबाद से रांची जाने वाली सड़क को तेलमच्चो मोड़ से तेलमच्छो ब्रिज तक वन वे कर दिया गया. जिसमें एक तरफ वाहन और दूसरी तरफ कलश यात्रा चल रही है.
Feb 05 2025, 13:24