कांग्रेस में चल रहा परिवारवाद : श्यामबिहारी जायसवाल
परिवारवाद के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस में केवल परिवारवाद चल रहा है. रायपुर में पहले महापौर व सभापति प्रमोद दुबे रहे उनकी पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. चिरमिरी से पूर्व विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल महापौर थीं और अब विनय जायसवाल महापौर पद के उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार पूर्व में महापौर रहीं किरणमयी नायक महापौर के देवर प्रमोद नायक को बिलासपुर से टिकट दिया गया है. निवर्तमान महापौर एजाज ढेबर और उनकी पत्नी को अलग-अलग वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है.
रायपुर निगम के निवृतमान मेयर एजाज ढेबर पर भी पोस्टर जारी कर बीजेपी ने हमला बोला है. भाजपा ने राजधानी में जगह-जगह गड्ढे खोदने को लेकर तंज कसा है. एक्स पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि कांग्रेस ने रायपुर को खोदापुर बना दिया है.
प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यथा सर्वविदित : सुशील आनंद
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के आरोपों पर कहा है कि चिरमिरी में भाजपा ने महापौर का टिकट जिसे बेचा है, उसने पिछला चुनाव पार्टी के खिलाफ लड़ा था और कुल 4 वोट पाए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है? भाजपा के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएंगे. जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे सहित दर्जनों कार्यकर्ता, खैरागढ़ जिला उपाध्यक्ष, छुई खदान महिला मोर्चा मंत्री सहित पूरे प्रदेश में भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की व्यथा सर्वविदित है.

रायगढ़- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज अंतिम दिन है. नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी. इस बीच रायगढ़ नगर निगम में वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शिला साहू ने आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. भाजपा की पार्षद प्रत्याशी पूनम सोलंकी चुनाव से पहले निर्विरोध निर्वाचित हो गई है.
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. बेमेतरा जिलाध्यक्ष के बाद अनिल मानिकपुरी ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ 30 से 40 कांग्रेस के पदाधिकारियों, पार्षद और एल्डरमैन ने भी इस्तीफा दिया है. मानिकपुरी ने अपने त्याग पत्र में पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाया है. जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद जिले की राजनीति में हलचल मच गई है.
रायपुर- आयकर अन्वेषण की टीम ने राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर मिले कैश में से करीब 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिया है. राजधानी सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा के सभी ठिकानों पर आयकर जांच दूसरे दिन भी जारी रही.
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आखिरकार धान खरीदी की तारीख को लेकर मची ऊहापोह को दूर कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार धान खरीदी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगी. धान खरीदी के लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि थी.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार जारी है. दोनों दल सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे. भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, एजाज ढेबर और उनके परिजनों की तस्वीरें हैं, जिसे निकाय चुनाव में उतारा गया है.
रायपुर- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ है. वहीं पार्षद पद के लिए 69 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं. बता दें कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसके बाद सभी जगहों की तस्वीरें साफ हो जाएगी कि कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.
रायपुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग के लिए रवाना हुए. इस दौरान शर्मा ने भाजपा पर अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए धमतरी कलेक्टर को सरकार का गुलाम बताया.
रायपुर- राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में ग्राहक को परोसे गए बिरयानी में काकरोज निकला है, जिसकी तस्वीर ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है.
इस घटना को लेकर होटल के मैनेजर ने जो सफाई दी है वो भी चौकाने वाला है. मैनेजर ने बताया कि काकरोज निकलना आम बात है. इस लापरवाही के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान किचन में बासी मटन और चिकन के होने की बात भी सामने आई. इसके अलावा प्लेट और कटोरी में भी दाग-धब्बे पाए गए.
रायपुर- धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया तय समय पर कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के और राजीव भवन से वापस लौट गए.
Jan 31 2025, 14:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2