निकाय चुनाव 2025 : 10 नगर निगमों में महापौर के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में, आज नाम वापसी का अंतिम दिन
रायपुर- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ है. वहीं पार्षद पद के लिए 69 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं. बता दें कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसके बाद सभी जगहों की तस्वीरें साफ हो जाएगी कि कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.
स्क्रूटनी के बाद 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 765 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा निकायों में पार्षद पद के लिए 10737 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए सिर्फ दो ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. नारायणपुर व बीजापुर निकाय में भी भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर होगी.
11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव 11 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 15 फरवरी को कराई जाएगी. कुल 173 नगरीय निकाय के लिए नामांकित प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है.

रायपुर- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ है. वहीं पार्षद पद के लिए 69 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं. बता दें कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसके बाद सभी जगहों की तस्वीरें साफ हो जाएगी कि कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.
रायपुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग के लिए रवाना हुए. इस दौरान शर्मा ने भाजपा पर अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए धमतरी कलेक्टर को सरकार का गुलाम बताया.
रायपुर- राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में ग्राहक को परोसे गए बिरयानी में काकरोज निकला है, जिसकी तस्वीर ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है.
इस घटना को लेकर होटल के मैनेजर ने जो सफाई दी है वो भी चौकाने वाला है. मैनेजर ने बताया कि काकरोज निकलना आम बात है. इस लापरवाही के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान किचन में बासी मटन और चिकन के होने की बात भी सामने आई. इसके अलावा प्लेट और कटोरी में भी दाग-धब्बे पाए गए.
रायपुर- धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया तय समय पर कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के और राजीव भवन से वापस लौट गए.
रायपुर- अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये कथा कांकेर के ग्राम कोकपुर में होने वाली है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यहां के जाने-माने खेल विशेषज्ञ राहुल पांडे को गुजरात खेल प्राधिकरण (SAG) द्वारा खेल और व्यायाम विज्ञान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में, राहुल गुजरात में खेल विज्ञान और एथलीट विकास को नई दिशा देंगे।

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष तक विरोध दिख रहा है, जिसके चलते जिला अध्यक्ष ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध जताया है.
बेमेतरा- नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता नाराज होकर दल बदल रहे हैं या तो बागी बनकर चुनावी मैदान में हैं. इस बीच बेमेतरा जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा पत्र में बंशी पटेल ने पार्टी की कार्यशैली और निर्णय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम इस्तीफा लिखा है.
रायपुर- राजधानी रायपुर में एक बार फिर से गौ मांस बिक्री का मामला सामने आया है. पुलिस ने शहर के नार्थ ईस्ट फूड कार्ट नामक किराना दुकान में छापेमारी कर बीफ करी के सैंकड़ों डब्बे जब्त किए हैं. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
Jan 31 2025, 13:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k