एसएनएमएमसीएच के सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज बैठक कर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने, अस्पताल के अंदर वार्ड, शौचालय सहित अन्य के जीर्णोद्धार तथा प्लास्टिक पेंट के लिए प्राक्कलन तैयार करने, पुराने पलंग व बेड शीट बदलने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के संसाधनों की समीक्षा की। उन्होंने खराब एक्स-रे मशीन को ठीक कराने और वैकल्पिक मशीन भी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाने से आम जनों को बड़ी राहत मिलेगी। लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त मानव बल रखने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच के छात्रावास में एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन जोड़ने और उसकी सुरक्षा के लिए होमगार्ड रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सरकारी एवं निजी अस्पतालों में प्रतिदिन कितनी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट जमा होता है, उसका डाटा उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सीओ धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, भवन प्रमंडल, जेबीवीएनएल, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।













Jan 31 2025, 11:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.0k