कार ब्लास्ट खुलासा: पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति, तैश में बम लगाकर उड़ा दी बिल्डर की कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग- भिलाई में कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास बीते दिनों एक कार में हुए ब्लास्ट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना को सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में काम करने वाली असिस्टेंट मैनेजर के पति को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि घटना मंगलवार 28 जनवरी की शाम की है। कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे महोबिया बिल्डर्स के संचालक प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की कार खड़ी हुई थी। इसी दौरान कार में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोग काफी डर गए थे। इसके बाद संजय बुंदेला की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया।
जितेंन्द्र शुक्ला, एसपी दुर्ग
CCTV फुटेज में नजर आया आरोपी
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने कार को फोरेंसिक से जांच करवाई। इसके अलावा आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक शख्स चेहरा ढके हुए कार के पास नजर आया, जिसने कार में पहले बम फिट किया और फिर उसके वहां से जाने के कुछ सेकेंड बाद ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने जब फुटेज की गहराई से जांच की तो उसमें नजर आ रहे शख्स का हुलिया और चाल-ढाल कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर के पति देवेंद्र सिंह से मेल खाता पाया गया। इसके बाद पुलिस ने देवेंद्र सिंह से पूछताछ की, जिसमें उसने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, जब पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और कार मालिक संजय बुंदेला के बीच अवैध संबंधों का शक था। इसके चलते उसने संजय बुंदेला को डराने की योजना बनाई और यूट्यूब से वीडियो देखकर टाइगर बम का इस्तेमाल कर बड़ा बम बनाकर कार में धमाका किया था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दुर्ग- भिलाई में कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास बीते दिनों एक कार में हुए ब्लास्ट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना को सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में काम करने वाली असिस्टेंट मैनेजर के पति को गिरफ्तार किया है।
जितेंन्द्र शुक्ला, एसपी दुर्ग
रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त असंतोष, नेतृत्व में ऊहापोह और परिवारवाद के चलते हो रही बगावत पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस में केवल परिवारवाद और पैसा चल रहा है। कांग्रेस के वर्तमान महापौर प्रत्याशियों के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है।
मुंगेली- एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी और उसके सहायक को किसान से सीमांकन के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. मामले में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रकरण में आरआई नरेश साहू की भूमिका की जांच जा रही है.
बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नामांकन निरस्त होने को लेकर निर्दलीय पार्षदों ने सत्ताधारी भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा पर सत्ता बल का गलत इस्तेमाल करते हुए उनका नामांकन रद्द करवाया है. इतना ही नहीं, उनका आरोप है कि नामांकन फार्म में गलतियों को सुधारने की समय सीमा खतम होने के बाद भी दो भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन से त्रुटियों को सुधारा गया है.
रायपुर- राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों की जायजा लेने एक दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहे। निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी सहित अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।इनके साथ आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे एवं नोडल अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन (पुलिस) ओ.पी. पाल भी उपस्थित थे ।
रायपुर- धमतरी के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भाजपा कई तरह के हथकंडे अपना रही. इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है. इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. न्यायालय पर पूरा भरोसा है, फैसला हमारे पक्ष में आएगा.
जांजगीर- अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा कर चर्चा में आई ‘मिस छत्तीसगढ़’ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है. स्क्रूटनी में शिव सेना समर्थित प्रत्याशी की उम्र 25 साल से मात्र दो दिन कम होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया है. नामांकन फार्म रद्द होने के बाद पूजा टांडेकर का रो-रोकर बुरा हाल है.
अंबिकापुर- 20वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर और 36वीं राष्ट्रीय सीनियर कॉर्फबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक जालंधर, पंजाब में होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ कॉर्फबॉल टीम में सरगुजा जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
Jan 30 2025, 20:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1