/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत करें आवेदन, अनुदान पाकर करें गो-पालन* Gonda
*नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत करें आवेदन, अनुदान पाकर करें गो-पालन*

गोण्डा। जनपद में दुग्धशाला विकास विभाग द्वारा "नन्द बाबा दुग्ध मिशन" के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के स्थानीय दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों को गिरि, साहीवाल, हरियाणा एवं थारपारकर जैसी उन्नत स्वदेशी नस्लों की गायों को खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

जनपद में योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिनांक: 10 जनवरी 2025 को डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जिलाधिकारी, द्वारा निर्णय लिया गया कि योजना के तहत कुल 46 लाभार्थियों (27 महिलाएं और 19 पुरुष) को लाभान्वित किया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य के तहत इच्छुक पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शर्तों का निर्धारण किया गया है जिसका पालन करना जरूरी किया गया है। आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के पास पशुओं के लिए पर्याप्त स्थान और शेड की उपलब्धता होनी चाहिए। योजना के तहत 02 स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की इकाई लागत का 40% अर्थात 80,000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, योजना में निर्धारित मदों में ही अनुदान /सहायता दी जाएगी। जिसके तहत गायों की खरीद पर होने वाले खर्च, गायों के परिवहन पर खर्च, 3 वर्षों तक पशु बीमा पर होने वाला व्यय, चारा काटने की मशीन (चाफ कटर) की खरीद पर अनुदान, गायों के रख-रखाव के लिए शेड निर्माण पर खर्च को अनुदान में शामिल किया गया है। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन उप दुग्धशाला विकास अधिकारी / जिला समन्वयक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, अयोध्या रोड, गोंडा के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। चयनित लाभार्थियों को चयन पत्र प्राप्त होने की तिथि से 15 दिन के अंदर स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद करनी होगी। निर्धारित समय में पशु खरीद न करने की स्थिति में चयन पत्र स्वतः निरस्त हो जाएगा और प्रतीक्षा सूची में शामिल अन्य लाभार्थी को मौका दिया जाएगा।

दुग्ध संघ के महाप्रबंधक ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पशुपालक और दुग्ध उत्पादक जल्द से जल्द आवेदन करें और स्वदेशी नस्ल की उन्नत गायों के पालन से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करें।

गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

गोण्डा। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत देर रात्रि गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर स्थित डाईवर्जन/बैरियर प्वाइंट पर ड्यूटी में लगे पुलिस बलों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही बताया गया कि मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निस्पादन करे।

जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना न घटित होने पाये। महोदय द्वारा विभिन्न स्थानों पर गश्त/भ्रमण कर श्रद्धालुओं से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मौनी अमावस्या पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी साथ ही प्र0नि0 नवाबगंज को बैरिकेटिंग, रूट चार्ट व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय,क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह, चौकी प्रभारी सरयू घाट व पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद थे।

शिक्षा धर्म व मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हैं संत : त्यागी बापू

गोंडा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज - परसपुर राजमार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के पांचवें दिवस बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालु यज्ञशाला में उमड़ पड़े। वहीं दोपहर में लीला का आनंद लेने वाले हजारों दर्शकों से रंगमंडप खचाखच भर गया।

यज्ञशाला में भोर के चार बजे यज्ञशाला से प्रभाती का स्वर गूंजते ही वातावरण भक्तिमय हो गया। क्षेत्र के दर्जनों युगल दम्पतियों ने संकल्प के साथ यज्ञ में हिस्सा लिया। यज्ञशाला में श्रद्धालुओं को यज्ञ संरक्षक महामंडलेश्वर रामसेवक दास उर्फ त्यागी बापू ने संदेश दिया कि संतों की महिमा उनके आध्यात्मिक ज्ञान भक्ति और उदार आचरण के कारण होती है। संतो के उपदेशों में शिक्षा धर्म और मानवता के मूल्यों की महत्ता होती है इसलिए संतों को सात्विक सदाचारी और सर्वहितकारी होना चाहिए।

उधर मथुरा वृंदावन के रासलीला मंडल ने ब्रह्मा के तप से बल प्राप्त कर रावण के अत्याचारी स्वरूप का रोमांचक नाट्य प्रदर्शन किया। रावण पुत्र मेघनाद ने इंद्र को पराजित कर देवताओं को दास बना लिया और साधुओं से रक्त का कर लिया। रावण के आचरण से दुखी पृथ्वी माता ने भगवान विष्णु के शरण में जाकर प्रार्थना की तो भगवान ने धर्म स्थापना के लिए पृथ्वी पर अवतरित होने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में दुर्गाप्रसाद तिवारी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, इंद्र बहादुर तिवारी, रवि सिंह संतोष सिंह, आचार्य नीरज तिवारी, सुनील, दीपक तिवारी व संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

गैंगस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-21/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र रामसुन्दर वर्मा नि0 ग्राम कर्मडीहकला दर्जी जोत थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा, 02. चांद बाबू पुत्र मोहम्मद अली नि0 कर्मडीहकला दर्जीजोत थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को ग्राम कर्मडीहकला दर्जीजोत से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना इटियाथोक के उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त ग्राम कर्मडीहकला दर्जी जोत में मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर 02 गैंगस्टरों-01. अरविन्द कुमार वर्मा, 02. चांद बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु चोरी/नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना परसपुर पुलिस ने 02 मोटरसाइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटरसाईकिले बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा भौरीगंज पसका मोड़ के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त 01. सूरज मिश्रा, 02. शिवा मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिले (कूटरचित नम्बर प्लेट) बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 27.01.2025 को थाना परसपुर के व0उ0नि0 सभाजीत सिंह मय हमराह फोर्स के साथ भौरीगंज पसका मोड़ के पास रात्रि गस्त/वाहन चेकिंग कि जा रही थी कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल की चेकिंग के दौरान उस पर सवार 02 अभियुक्तों- 01. सूरज मिश्रा, 02. शिवा मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की होण्डा साइन मोटरसाईकिल व चैहान पुरवा परेटा के पास बंधे से 03 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों(कूटरचित नम्बर प्लेट) को बरामद किया गया। थाना परसपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के विरूद्ध बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। उक्त अभियुक्तगणों ने कुछ दिन पूर्व जनपद लखनऊ के आलमबाग से होण्डा साइन मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा 03 अन्य मोटरसाईकिल अन्य-अन्य जगहों से चोरी की थी।

संयम व सदाचार से अनुशासित होता है जीवन : स्वामी त्यागी बापू

गोंडा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में शतचंडी महायज्ञ के शुरू होते ही यज्ञशाला में क्षेत्रीय श्रद्धालु उमड़ पड़े है। मंगलवार को प्रातः चार बजे से प्रभाती के मंगलाचरण गूंजते ही यज्ञशाला की परिक्रमा करने वाले बाल- वृद्ध, महिला- पुरुष श्रद्धालुओं का देर सायं तक तांता लगा रहा।

यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं का आह्वान करते गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी ने श्रद्धालुओं का आह्वान करते कहा कि प्रत्येक भक्त को सदाचारपूर्ण जीवन का संकल्प लेना चाहिए। सदाचार व संयम से ही जीवन को अनुशासित किया जा सकता है।

महायज्ञ के रंग मंडप में चल रहे रासलीला में रात्रि सत्र में नंद गृह महोत्सव व पूतना - वध का मंचन किया गया। श्यामसुंदर रासलीला मथुरा वृंदावन के कलाकारों ने व्रज भाषा में शास्त्रीय नाट्य - शैली में कृष्ण चरित्र की प्रस्तुति देकर हजारों दर्शको का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में सत्यप्रकाश उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद तिवारी, रवि सिंह, इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, नीरज तिवारी,दीपक,सुनील, प्रदीप तिवारी व संतोष पांडेय शामिल रहे।

डीएम नेहा शर्मा ने गोण्डा शहर के लिए 5.43 करोड़ के विकास कार्यों को दी मंजूरी

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अभिनव पहल से गोण्डा नगर क्षेत्र में जल्द ही व्यापक विकास कार्य शुरू होंगे। 5.43 करोड़ रुपये की लागत के इन कार्यों को मंजूरी दी गई है। इनमें सड़कों की मरम्मत, रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण और शहर के प्रमुख इलाकों का सौंदर्यीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाना और निवासियों के जीवन को सरल और सुगम बनाना है।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने जानकारी दी कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त अनुदान से इन परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद, गोण्डा शहर एक नई पहचान के साथ विकसित होगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल न केवल शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाएगी, बल्कि नागरिकों की जीवनशैली को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।

गुरुनानक चौराहे पर सौंदर्यीकरण

पटेलनगर में गुड्डूमल चौराहे से गुरूनानक चौक तक सौंदर्यीकरण का कार्य योजना में शामिल है। इस योजना के तहत गुरूनानक चौक पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल की स्थापना की जाएगी। यह पहल न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बल्कि यातायात प्रबंधन को अधिक सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाने के लिए की जा रही है। ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना से जाम की समस्याओं में कमी आएगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। 130.60 लाख रुपये की स्वीकृत लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य शहरी विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

सौंदर्यीकरण से आएगी हरियाली

इन योजनाओं के अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थलों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हरित योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सजावटी पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ शहर का स्वरूप भी निखरेगा।

कुछ बहुप्रतिक्षित कार्य जिन्हें किया गया है शामिल

1. सिविल लाइन तृतीय: मकान संख्या एफ-1 से मकान संख्या एफ-19 तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

2. पंतनगर: संकट मोचन मंदिर के सामने और अन्य गलियों में रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य।

3. पटेलनगर पश्चिमी:

o डिप्टी मस्जिद के सामने से श्री बब्लू पानवाले के घर होते हुए डिवाइन कोचिंग और श्री अजमेरी के घर तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

o श्री संजय सूरी के घर से श्री अनिल मित्तल के घर की ओर रबरमोल्ड सी.सी. इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

4. महारानीगंज:

o श्री चंदू के मकान से श्री इसराइल के मकान तक सी.सी. रोड और नाली मरम्मत कार्य।

o मेहंदी मास्टर के मकान से श्याम अग्रवाल मिल तक सी.सी. रोड और नाली मरम्मत कार्य।

o श्री कादिर के मकान से सुग्गू ड्राइवर के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

5. मकार्थीगंज:

o श्री भूपलाल के मकान से श्री आशिफ लारी के मकान होते हुए श्री मोहित गुप्ता के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नई नाली निर्माण कार्य।

o वार्ड संख्या 05 में श्री सुनील गुप्ता के मकान से श्री अवनी रंजन एडवोकेट के मकान तक रबरमोल्ड सी.सी. इंटरलॉकिंग, नाली मरम्मत और क्रासड्रेन निर्माण कार्य।

6. साहबगंज:

o श्रीमती शायरा के मकान के सामने, साबिर भाई, आरिफ जोया और घनश्याम के मकान के सामने नई नाली निर्माण और मस्जिद रहमानिया के आस-पास रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।

o श्री घनश्याम मिश्रा के मकान के सामने से साइड पटरी और श्री अमीन चाय वाले की दुकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

7. सिविल लाइन प्रथम:

o श्री अनिल कुमार गुप्ता के मकान से श्री रमेश श्रीवास्तव के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

o श्री अवधेश साहू के मकान से आईटीआई गेट तक नाली निर्माण कार्य।

o संगाहार द्विवेदी के मकान से चंद्रशेखर और अरुण शुक्ला के घर होते हुए शिव बालक सिंह के मकान तक अन्य गलियों में नाली निर्माण कार्य।

8. सेमरा दम्मन:

o श्री अरुण शर्मा के मकान से राम पुजारी के मकान तक हयूम पाइप नाली निर्माण कार्य।

o शिव ट्रेडर्स से भास्कर के मकान तक हयूम पाइप नाला निर्माण कार्य।

9. शास्त्रीनगर तोपखाना:

o श्री जियाउल के मकान के पीछे से मुख्य नाला की ओर रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य।

o श्री अब्दुल रहमान के घर से मुख्य नाला तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य।

10. इमामबाड़ा:

o श्री कलीम के मकान से श्री अहमद के मकान होते हुए श्री मंगरे के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य।

o श्री बब्लू कुरैशी के मकान से बरसाती के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग उऺीकरण और नाली मरम्मत कार्य।

11. रानीबाजार:

o श्री दिलीप फार्मा की दुकान से श्री वेद प्रकाश गुप्ता और श्री पंकज सोनी के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

o वार्ड संख्या 14 में डॉ. जे.पी. अग्रवाल के मकान से विकास जैन के मकान तक सी.सी. रोड और अन्य गलियों में नाली मरम्मत कार्य।

12. रकाबगंज:

o फारूकी मस्जिद के पास गलियों में रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

o मछली मंडी मोड़ और पुलिया निर्माण कार्य।

13. दयानंद नगर:

o श्री रशीद के मकान से रमाबुक डिपो और छोटे के मकान तक सी.सी. रोड और नाली मरम्मत कार्य।

o केदार के मकान से संतोष के मकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य।

14. मेवातियान:

o न्यू कॉलोनी, वार्ड संख्या 23 में श्री शफीक अहमद के मकान से श्री राजू के मकान तक रबरमोल्ड सी.सी. इंटरलॉकिंग कार्य।

o सीमा के मकान से डॉ. शाहिद के मकान और मास्टर नईम के मकान से शब्बू के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य।

15. मालवीयनगर:

o बरमबाबा स्थान से श्री मुनीर अहमद के मकान की ओर रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

o निश्चल तलरेजा के मकान से कमल कश्यप के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

16. राजेंद्रनगर:

o श्री विवेक सक्सेना के मकान से श्री रामचंद्र बारामासी और श्री लाली श्रीवास्तव के मकान की ओर रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

o खुशबू के मकान से कायम अली के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य।

17. राधाकुंड:

o श्री अश्विनी श्रीवास्तव के मकान से स्वर्गीय बसंत कुमार श्रीवास्तव और प्रेम नारायण सिंह के मकान तक रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग और नाली मरम्मत कार्य।

डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभाग के सभी 19 पैरामीटर पर समय से कार्यों का सम्पादन कराया जाय।

डीएम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर की समीक्षा की। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार अधिकारियों की सूची बनाई जाए, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। इसके अलावा, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

बैठक में अवगत कराया गया कि एआरपी द्वारा ठीक से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये हैं कि कार्य में सुधार लायें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

बैठक में सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाकर समय से पूर्ण करें। ताकि सभी बच्चों को समय से योजनाओं का मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, नायब तहसीलदार खरगूपुर गोण्डा धर्मेंद्र कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएसओ, डीपीओ कार्यक्रम विभाग, समस्त बीडीओ, खण्डशिक्षा अधिकारीगण सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विभागीय योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

गोण्डा। सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाटमाप, मण्डी विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागी अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे कार्यों के प्रगति की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में उच्चकोटि की आख्या लगाये तथा शिकायतकर्ता से वार्ता करके शिकायत का समाधान करें, ताकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट हो।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

वहीं बैठक के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पुराने एवं लंबित वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द वादों को निस्तारित करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि किसी भी न्यायालय पर पुराने एवं लंबितवाद न रहने पाए, सभी वादों की सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, तरबगंज विशाल कुमार, तथा मनकापुर यशवंत राव, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, तरबगंज अनुराग पाण्डेय, मनकापुर सत्यपाल सिंह तथा तहसीलदार गोण्डा सदर रंजन कुमार वर्मा, एआरटीओ प्रशासन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो, ईडीएम, बाटमाप अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

गोण्डा। सोमवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिये हैं कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय।

डीएम ने कहा कि अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्हें ऐसी सजा दिलाई जाए कि वह एक नजीर बनें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। सभी सम्बन्धित विभाग के द्वारा अपने शासकीय कार्यों के साथ साथ अभियोजन के कार्यों में गंभीरता दिखायें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, संयुक्त निदेशक अभियोजन, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो तथा समस्त शासकीय अधिवक्ता व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।