महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के इंतजार में झारखंड की गायत्री देवी बालू पर सो रहीं थीं, भगदड़ में चली गई जान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ में झारखंड के पलामू जिले की एक महिला की मौत हो गई है. मृतका की बहन काफी देर तक लापता रहीं. हालांकि बाद में उनका पता चल गया. मृतका की बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं और प्रयागराज के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव की रहने वाली थी. गायत्री देवी (60) अमरेश पांडेय की पत्नी थीं. भगदड़ में मृतका की एक बहन लापता हो गई थी. गायत्री देवी का एक बेटा सीआरपीएफ में है. वह प्रयागराज क्षेत्र में ही ड्यूटी पर तैनात है. शव को पलामू लाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, अमरेश पांडेय अपनी पत्नी गायत्री देवी अपने रिश्तेदारों के साथ सोमवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गये थे. सभी लोग मंगलवार को दोपहर में कुंभ मेला क्षेत्र पहुंच गये थे. मौनी अमावस्या पर प्रातः स्नान के लिए मंगलवार की रात को त्रिवेणी संगम (गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम) तट के किनारे बालू पर ही सो गये थे.
इसी बीच, मंगलवार की देर रात अचानक भगदड़ मच गयी. भगदड़ में गायत्री देवी भीड़ के नीचे दब गयीं और उनकी मौत हो गयी. भगदड़ में गायत्री देवी के साथ प्रायगराज गयीं उनकी बहन तेतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. तेतरी देवी गढ़वा जिले के झुरा गांव निवासी कयास दुबे की पत्नी हैं. कयास दुबे भी साथ में कुंभ स्नान के लिए गये थे.












Jan 29 2025, 16:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.2k