चुनाव 2025 : बागी बिगाड़ेंगे खेल… नाराज नेताओं को मनाने में पार्टी रही फेल, जानिए कहां-कहां से फूटे बगावत के स्वर
रायपुर- निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था. अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने जहां तामझाम के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं टिकट कटने और न मिलने से नाराज नेताओं ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. अब सवाल है कि नाराज नेताओं की बगावत से क्या राजनीतिक दलों के समीकरण बिगड़ सकते हैं. आखिर पार्टी समय पर नाराज नेताओं को मनाने में क्यों विफल रही है और अब इन बागी नेताओं से पार्टियों को कितना नुकसान होगा. आइए जानते हैं प्रदेश के किन-किन निकायों में बगावत के स्वर फूटे हैं.
बिलासपुर में त्रिलोक श्रीवास ने किया बगावत
बिलासपुर में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पार्टी के अधिकृत महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के खिलाफ निर्दलीय मैदान पर उतर चुके है. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत करते हुए आज नामांकन दाखिल कर दिया है. वही बिलासपुर में बीजेपी के उमेश चन्द्र कुमार ने पार्षद के लिए निर्दलीय फॉर्म भरा है.
कोरबा निगम में भी मची फूट, मालती किन्नर ने भरा निर्दलीय नामांकन
कोरबा में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता मालती किन्नर ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय नामांकन भरकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है.
बीजेपी में नहीं बनी बात तो रायगढ़ के पूर्व महापौर निर्दलीय तैयार
इधर रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर जेठूराम मनहर ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. दो महीने पहले ही पार्टी से उन्होंने इस्तीफा दिया था. खबर है कि जेठूराम मनहर बीजेपी में प्रवेश करने के लिए प्रयासरत थे. इसके साथ ही अपने बेटे के लिये पार्षद की टिकट भी बीजेपी से लेने की तैयारी में थे, लेकिन पार्टी ने किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब वे निर्दलीय ही मैदान पर उतर चुके है.
वहीं प्रदेश के 5 से अधिक नगर पालिका परिषद में बगावत कर नेताओं ने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल की है. इनमें-
गरियाबंद नगर पालिका
भाजपा के बागी नेता- प्रशांत मानिकपुरी ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है. यहां भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी रीखी राम यादव हैं.
कटघोरा नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता- कोमल जयसवाल ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है.कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी हैं राज जयसवाल
रतनपुर नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता- रमेश सूर्या ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है.
बीजेपी के बागी नेता- कन्हैया यादव ने अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरा है.
कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी शीतल जसवाल और बीजेपी से लवकुश कश्यप हैंकुम्हारी नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की बेबी वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है. कांग्रेस पूर्व पीआईसी और दो बार के पार्षद थनेश पटेल की पत्नी रामप्यारी पटेल को अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है
अहिवारा नगर पालिका
बीजेपी के बागी नेता विद्यानन्द साहू ने निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. भाजपा ने पूर्व पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार को बनाया है अधिकृत बनाया
पार्षदों ने भी की जमकर बगावत
वार्डों के फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद सिटिंग और दावेदार पार्षदों ने खुलकर पार्टी का विरोध करते हुए बगावत है. इसमें रायपुर से कांग्रेस से-
रायपुर नगर निगम
कांग्रेस के सिटिंग पार्षदों आकाश तिवारी, समीर अख़्तर, जितेंद्र अग्रवाल,बंटी होरा ने टिकट काटने के बाद पार्षद पद के लिए नामांकन भर दिया है. बीजेपी के शुभम यादव, संतोष साहू और तुषार चोपड़ा ने बाग़ी होकर निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है.
दुर्ग नगर निगम में भाजपा के पूर्व पार्षद गोपू पटेल, मोती साहू, दिलीप साहू और महेंद्र सागर वंशी ने बगावत कर निर्दलीय पार्षद का नामांकन भरा है. कांग्रेस की प्रीति सुजाता साहू ने पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है. वहीं गरियाबंद में गीता जगत, पूनराम यादव, पुरोषी सोनी(बाबा), रितिक सिन्हा(सिटिंग पार्षद) ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर बगावत कर दी है.
लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि निकाय चुनाव में बगावत की स्वर पार्टियों को किस धुन पर नचाने वाली है।

रायपुर- निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था. अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने जहां तामझाम के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं टिकट कटने और न मिलने से नाराज नेताओं ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. अब सवाल है कि नाराज नेताओं की बगावत से क्या राजनीतिक दलों के समीकरण बिगड़ सकते हैं. आखिर पार्टी समय पर नाराज नेताओं को मनाने में क्यों विफल रही है और अब इन बागी नेताओं से पार्टियों को कितना नुकसान होगा. आइए जानते हैं प्रदेश के किन-किन निकायों में बगावत के स्वर फूटे हैं.
रायपुर- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान हेतु विशेष ट्रेन सुविधा प्रदान करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रायपुर मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है. रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस ने देर रात तक सभी पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया, जिसमें करीब 8 पार्षदों का पार्टी ने टिकट काटा है. टिकट वितरण के फैसलों से असंतुष्ट पार्षद अब पार्टी से बगावत पर उतर आए हैं. एक तरफ पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 से आकाश तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया, तो वहीं शहीद राजीव पांडेय वार्ड 62 से तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है. इन बागियों की बगावत ने कांग्रेस की सियासत गर्मा गई है.
रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कुंभ को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं रायपुर खिलाफ भाजपा ने नाराजगी जताई और खड़गे के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
रायपुर- रायपुर केंद्रीय जेल में कैद अफ्रीकी मूल के बंदी ने आत्महत्या कर ली है. कैदी पेट्रिक 2021 से ड्रस केस में जेल में बंद था. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गंज थाना पुलिस मृत कैदी का पंचनामा कर रही है.
रायपुर- महादेव सट्टा एप मामले में कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप फोगला की मुश्किलें बढ़ गई है. ईडी ने आज आरोपी संदीप को रिमांड खत्म होने पर विशेष कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी संदीप की न्यायिक रिमांड को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है, अब 10 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जांजगीर- नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की सभी को सत्ता में हिस्सेदारी देने की राजनीति चरम पर है. कहीं चाय वाले को तो कहीं गुपचुप वाली को प्रत्याशी बनाया है. ऐसा ही कुछ जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में भी किया है, जहां टेलरिंग का काम करने वाली चित्ररेखा गढ़ेवाल को पार्टी प्रत्याशी बनाया है.
रायगढ़- जिला भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष चार दशकों से सक्रिय कांग्रेस नेता सतपाल बग्गा ने आज भाजपा में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नीतियों का अभाव है, जबकि भाजपा में ओपी चौधरी के नेतृत्व में स्पष्ट विजन और विकास की राजनीति है. सतपाल बग्गा ने आगे कहा कि भाजपा ने एक चाय बेचने वाले को महापौर प्रत्याशी बनाकर यह साबित कर दिया कि जमीनी कार्यकर्ता और गरीब व्यक्ति को उसकी ईमानदारी का उचित पुरस्कार मिल सकता है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। रायपुर नगर निगम से BJP (भारतीय जनता पार्टी) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज निगम के सभी 70 वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jan 28 2025, 22:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k