सावधानी से करें शक्तिशाली डिजीटल दुनिया का उपयोग, साई कॉलेज में उपयोगकर्ताओं को डिजीटली किया गया सावधान
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी अवेरनेस विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विषय विशेषज्ञ वेलोसिटी एजूकेशन के निदेशक सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया के जानकार साइबर ठगी के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजीटल की दुनिया में बड़ी शक्ति है और इसका उपयोग सावधानी से करना होगा। साइबर क्राइम डिजीटल वर्ल्ड में किये जाने वाला अपराध है। इसमेें आप जितना सावधान रहेंगे, पासवर्ड सुरक्षित रखेंगे, गलत एप्प के उपयोग से बचेंगे, उतना ही साइबर क्राइम से बच पायेंगे। सुमित श्रीवास्तव ने थ्रेट, पोर्न स्टॉकिंग, रिचार्ज की लालच, मोइबल-लैपटॉप की मरम्मत के दौरान धोखा, गोपनीय जानकारी के आधार पर ठगी, एसएमएस स्पूफिंग, कॉल स्टॉकिंग, रैनसमवेयर, मालवेयर वायरस, फिक्चर मार्फिंग, प्रोफाइल हैकर, ऑनलाइन गेम, फर्जी जॉब कॉल लेटर, पोंजी स्कैम, डेटिंग वेबसाईट, कैमरा हैकिंग, सोशल ट्रोलिंग, फेक मैटरीमोनियल साईट, फेक रिव्यू, एप्प टै्रप, सेक्सटॉर्शन, साइबर वल्चर, जूस जैकिंग, वाई-फाई हैकिंग, ऑनलाइन रेडिक्लाइजेशन, हनी टै्रप, सिम क्लोन, सिम स्वैप स्कैम, एग्जाम मॉलप्रैक्टिस, साइबर ग्रुमिंग, केवायसी व्हेरीफिकेशन, हेक्टिज्म, ड्रग ट्रैफिकिंग, डेलिवरी स्कैम, वर्चुअल किडनैपिंग, डिजीटल अरेस्ट के लिए सावधान किया। उन्होंने साइबर अपराध, ठगी से बचने के लिए सभी को शपथ दिलाई।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और बैच लगाकर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया मुठ्ठी में है का नारा अब चुनौतीपूर्ण हो चुका है। डिजीटल दुनिया की सुविधायें अब आपके पास हैं लेकिन सावधानी से उपयोग करना होगा। साइबर ठग, अपराधी अब उपयोक्ताओं को तेजी से निशाने पर ले रहे हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि साइबर ठगी अपराध मानसिकता वालों के लिए पेशा बन चुका है। उन्होंने प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सुरक्षित डिजीटल दुनिया का उपयोग करने के लिए आह्वान किया।
एसबीआई के सहायक मैनेजर प्रफुल्ल कुमार पैकरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक कभी, कोई जानकारी के लिए ग्राहक को फोन नहीं करता है। अपने गोपनीय आंकड़े, पासवर्ड, ओटीपी का उपयोग सावधानी से करें। आपकी सावधानी से ही खाताधारक की राशि सुरक्षित है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि साइबर की दुनिया को समझें और उसके बाद प्रयोग करें तो सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब आप अपनी गोपनीय जानकारी साझा नहीं करते हैं तो किसी भी एप्प को एक्सेस देने से पहले तय करें कि उसकी जरूरत क्या है। एप्प पर गोपनीय फाइलों का एक्सेस नहीं दें। डॉ. गुप्ता ने कार्यक्रम में आये विशेषज्ञों, अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक दीक्षा अग्रवाल ने किया। इस दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन, नीतू सिंह, श्वेता वर्मा, सोनाली गोस्वामी, दीपा तिवारी, राहुल कुंडो तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
11 hours ago