सोनभद्र:सपा सांसद ने जिला पंचायत में करोड़ों के घोटाले और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। जिले की जिला पंचायत में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। रॉबर्ट्सगंज से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल महज एक डमी अध्यक्ष हैं और असली नियंत्रण किसी और के हाथ में है।
सांसद ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत में कार्यों को मनमाने तरीके से आवंटित किया जा रहा है और बजट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में अधिकांश विकास कार्य या तो अधूरे हैं या फिर मानकों के विपरीत हुए हैं। सांसद ने इस संबंध में प्रमुख सचिव और अपर मुख्य अधिकारी को पत्र लिखा है और कई बार जांच की मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
छोटेलाल खरवार ने बताया कि ब्रह्मनगर में हुए भ्रष्टाचार की जांच में भी टालमटोल की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित सुनवाई नहीं हुई तो वे इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे। सांसद ने दावा किया कि जिला पंचायत में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और जांच होने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
इस आरोप पर एमएलसी(टछउ) श्याम नारायण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद ने घोटाले का आरोप नहीं लगाया है, बल्कि वे 5 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी के कहने से नहीं होता और भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और घोटाला करने की किसी की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो वह जेल चला जाएगा। साथ ही, सांसद द्वारा दूसरे जनप्रतिनिधि को 'डमी' कहने पर उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
Jan 23 2025, 19:42