झारखंड में लोगों को आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए हेमंत सरकार बड़ा प्लान,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
रांची : झारखंड में लोगों को आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए हेमंत सरकार बड़ा पहल करने जा रही है. इसके तहत जल्द ही ट्राइबल टूरिज्म शुरू होगा. पहला ट्राइबल टूरिज्म तमाड़ के अड़की से उलिहातू होते हुए विकसित किया जायेगा.
यहां पर्यटक भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली के साथ आदिवासियों के रहन-सहन और खान-पान को जान सकेंगे. ये बातें पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कही है.
झारखंड की पहचान खनन से नही अब टूरिज्म से होगी
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले भी कह चुके हैं, ‘अब राज्य की पहचान खनन से नहीं, बल्कि पर्यटन से होनी चाहिए.’ मंत्री ने बताया कि राज्य में ‘माइंस टूरिज्म’ भी विकसित किया जायेगा. यहां सीसीएल, बीसीसीएल की कई कोयला खदाने हैं, जहां पर्यटक ‘ओपन कास्ट माइंस’ देख सकेंगे.
हर टूरिस्ट स्पॉट के 25 किमी में बनेगा रेस्ट प्वॉइंट
झारखंड में टूरिज्म और धार्मिक स्थलों का सर्किट भी बनाया जा रहा है, जहां हर 25 किमी पर एक रेस्ट प्वॉइंट बनेगा, जिसमें मूलभूत सुविधाएं और अलावा खान-पान की व्यवस्था होगी. राज्य के फॉरेस्ट लैंड, वाटर फॉल और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटन से जुड़ी सुविधाएं व संरचनाएं भी विकसित की जा रही है.
नेतरहाट के कोयल व्यू प्वॉइंट पर ग्लास टावर बनाया जायेगा
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि पलामू का ऐतिहासिक किला खस्ताहाल है. इसके संरक्षण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) को पत्र लिखा जायेगा. वहीं, हजारीबाग के मेगालिथ को भी विकसित किया जायेगा. दशम फॉल, जोन्हा फॉल, नेतरहाट स्थित मैगनोलिया प्वाइंट व पतरातू वैली के सेल्फी प्वाइंट पर ग्लास ब्रिज बनाये जायेंगे. वहीं, नेतरहाट के कोयल व्यू प्वाइंट पर ग्लास टावर का निर्माण किया जायेगा. मसानजोर, गेतलसूद, पतरातू, चांडिल, तेनुघाट, तिलैया डैम में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम हो रहा है.
पर्यटन को उधोग के रूप में विकसीत करने के लिए प्रतिनिधि मंडल गया विदेश
झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग के नये व्यापारिक दृष्टिकोण को समझने के लिए झारखंड की एक टीम सोमवार को दिल्ली होते हुए स्पेन के लिए रवाना हुई. विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव मनोज कुमार, निदेशक अंजलि यादव और उपनिदेशक राजीव कुमार सिंह शामिल हैं. सभी स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 22 से 26 जनवरी तक चलनेवाले इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर (फितूर) के 45वें वैश्विक पर्यटन बाजार में हिस्सा लेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर मंत्री 24-25 जनवरी को रांची लौट आयेंगे, जबकि सचिव और अन्य अधिकारी 28 जनवरी को रांची लौटेंगे.
Jan 23 2025, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k