पूर्व चेयरमैन ने नाईट क्रिकेट क्लब के जरिए आपसी सद्भाव पर दिया ज़ोर, कहीं यह बात
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। खेल कोई भी हो इसमें प्रतिस्पर्धा जरुर हो, लेकिन सामंजस्य और सद्भाव हो। खेल को सदैव खेल की तरह खेलना चाहिए न कि वैमनस्य की तरह खेलना चाहिए।
उपरोक्त बातें रेणुकूट नपा की पूर्व चेयरमेन श्रीमती निशा बबलू सिंह ने पत्रकार साथियों के कर कमलों से नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किए हैं। उन्होंने नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारम्भ करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा खेल से महज़ शरीर ही स्वस्थ नहीं होता है, बल्कि इससे आपसी सद्भाव और परस्पर प्रेम भाव को भी बढ़ावा मिलता है। रेणुकूट की नपा पूर्व चेयरमेन श्रीमती निशा बबलू सिंह खेल को शरीर स्वस्थ और मजबूत रखने का सर्वोत्तम माध्यम बताते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल की भांति खेलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए।
इस दौरान नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों सहित नगर क्षेत्र व आसपास के गांवों से लोग उमड़ पड़े थे। कड़ाके की ठंड के बाद भी लोगों में किक्रेट के प्रति लगाव देखते हुए बन रहा था।
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी नाम है निशा बबलू सिंह
सोनभद्र जिले के उर्जांचल नगरी
रेणुकूट नपा पूर्व चेयरमेन श्रीमती निशा बबलू सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह वह समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। जो दीन-हीन गरीबों, शोषितों वंचितों से लेकर बीमार, पीड़ित, लाचार लोगों से लगाएं श्रमिकों के हितों की खातिर सदैव तत्पर रहती हैं। जिनके लिए सेवाभरा कार्य ही नाम से कहीं ज्यादा कार्य के जरिए पहचान बना हुआ है।
Jan 19 2025, 19:03