तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में बहन के घर से वापस लौटते समय तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट निवासी सामोद पुत्र गिरीश चंद्र अपनी पत्नी संतोषी देवी 3 साल का बेटा सूर्यवंशम के साथ अपनी बहन के घर दावत खाने फर्रुखाबाद जनपद रठौरा गांव गए हुए थे। बुधवार देर रात को है दावत खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे 34 अकबरपुर गांव के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरागई, इसके बाद बाइक से गिरकर पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए शौसैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर पति की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है। वही स्थानीय लोगों ने बताया, हाईवे पर आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक नियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
एक की हुई मौत
कोतवाली प्रभारी ने बताया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती था। इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jan 19 2025, 10:17