/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz सौ करोड़ के जीएसटी घोटाले में रामगढ़ और झरिया में छापेमारी Jharkhand
सौ करोड़ के जीएसटी घोटाले में रामगढ़ और झरिया में छापेमारी

धनबाद :100 करोड़ से रुपये के जीएसटी घोटाले में सेन्ट्रल जीएसटी निदेशालय जमशेदपुर की अन्वेषण टीम ने रामगढ़ के साढ़ूबेरा और झरिया में छापेमारी की। हालांकि इस मामले का आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया।

बताया जाता है कि यह मामला धनबाद के बड़े कोयला सिंडिकेट से जुड़ा है और इसकी जांच चल रही है। फिलहाल करीब 10 करोड़ के जीएसटी घोटाले का पता चला है। हालांकि आने वाले दिनों में इस कोयला सिंडिकेट के बड़े घोटाले का खुलासा होगा, घोटाले की रकम भी बढ़ेगी। संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर सतीश कुमार और इंटेलिजेंस ऑफिसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही छापेमारी शुरू की थी।

 दूसरे दिन जब इस मामले की तह में टीम पहुंची तो आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल के बारे में पता चला कि वह झरिया भाग गया है। इसके बाद उसका पीछा किया गया। झरिया धर्मशाला रोड स्थित हेटलीबांध में गुरुवार पूर्वाह्न जमशेदपुर नंबर के दो बड़े वाहनों से पहुंचे पुलिस और जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की। पुलिस राहुल नामक युवक की तलाश कर रही थी।

27 सूत्री मांग पत्र को लेकर कोलियरी से हुई वार्ता,यूनियन की ओर से दी गयी चेतावनी नहीं माना गया मांग तो होगी चक्का जाम

धनबाद :सिजुआ एरिया 5 के सम्मेलन कक्ष में बिहार जनता खान मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा 27 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता का आयोजन सिजुआ एरिया 5 के सम्मेलन कक्ष में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।

श्री सिंह का स्वागत संघ के सदस्य ने एरिया के प्रांगण में जोरदार बाजे गाजे के साथ किया।श्री सिंह के समक्ष सिजुआ एरिया के महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद जी से सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई जहां श्री सिंह ने एरिया प्रबंधक के समक्ष कहा कि अगर मांगों को नहीं माना जाएगा तो संघ एरिया 4,5 के जितने भी कोलियरी है वर्कशॉप है सभी का छक्का जाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी।

मौके पर रमेश सिंह,सत्येंद्र सिंह,छोटू सिंह,बालेश्वर पाठक,पंचु सिंह,महेश कुमार साव,सुदर्शन चौहान,पवन प्रसाद,बृज बिहारी सिंह,आलम,मुमताज अंसारी, आनंद सिंह,महेश सिंह एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

धनबाद:महुदा व कपुरिया थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही में मोखरा मेला का‌ आयोजन


पुटकी : महुदा व कपुरिया थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित पतराकुल्ही दो नदियो के संगम स्थल दो मुहानी किनारे शिवमंदिर के समीप मकर संक्राति का मोखरा मेला आयोजित की गई। पतराकुल्ही सहित आसपास के गांव देवग्राम, देवघरा, चारकीटण्ड, रूडी, कपुरिया, बाँधडीह, सोवलडीह, रामपुर, बरकी, महुदा, मालकेरा, पासीटांड़ आदि इलाके महिला-पुरूष शामिल होकर मेला का लुत्फ उठाया।

 देर रात तक चली मेले में काफी संख्या में लोग खुब मस्ती की। इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ये मेला मकर संक्रांति के दो दिनों के बाद हर वर्ष लगता है। मेले में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात की गई थी। स्थानीय लोगो का‌ कहना है ये मेला आदिम यूग से निर्बाधलआयोजित होती आ रही‌ है।

वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों के बदले रूट, रांची से चलने वाली 10 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखे पूरी लिस्ट*

रिपोर्टर जयंत कुमार रांची : राजधानी रांची के रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 10 ट्रेनों को11 से 13 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव का फैसला किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के लिए रांची रेल मंडल की ओर से तीसरा ब्लॉक लेने की तैयारी की जा रही है। इसकी वजह से 10 यात्री ट्रेनों को 11 से 13 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है। 3 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस (20887) ट्रेन को 20 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित समय की जगह पर 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। *रद्द की गई ट्रेनों की सूची* • हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी। • वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी। • हटिया- वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। • हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी। • रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी। • हटिया-टाटानगर मेमू (68036) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी। • टाटानगर-हटिया मेमू (68035) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। • रांची-हावडा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।
झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा एक्शन मोड में, अपने कार्यालय का सरना पद्धति से पूजा के बाद शुरू किया काम

* झा. डेस्क झारखंड में हेमंत सोरेन सरकऱ के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. सभी मंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं ,जिसमें से मंत्री चमरा लिंडा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद आज राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में पूजा के बाद अपने ऑफिस का शुभारंभ किया. बता दें मंत्री चमरा लिंडा ने प्रॉजेक्ट बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय का सरना पूजा पद्धति के द्वारा पूजन किया जिसके बाद कार्यालय का शुभारंभ किया गया. मंत्री चमरा लिंडा विशुनपुर विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक हैं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को मात दी थी.
झारखंड में सिर्फ 30 हज़ार हीं नहीं बेटियों को 40 हज़ार भी सलाना देती झारखंड सरकार, जानिए कौन सी योजना है

* झा. डेस्क झारखंड सरकार सिर्फ महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना में 30000 रुपये सलाना नहीं दे lरही है, बल्कि लड़कियों को भी 40000 रुपये देती है। हेमंत सरकार इस योजना को अपने पिछले कार्यकाल से ही संचालित कर रही है। ये योजना राशि उन बच्चियों के लिए हैं, जब शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सरकार की इस योजना का नाम है- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना। योजना के तहत छात्राओं को पढ़ाई के लिए 6 किस्तों में कुल 40,000 रुपए की छात्रवृत्ति देती है। *इन छात्राओं को मिल रहा है लाभ* सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 8वीं से 12वीं तक की लड़कियों को 5 किस्तों में 20,000 रुपए दिए जाते हैं। 18-19 वर्ष की आयु होने पर इन लड़कियों को सरकार एकमुश्त 20,000 रुपए की छात्रवृत्ति देती है। विभाग के आंकड़े बताते हैं कि साल 2024-25 में आठवीं की 161050 लड़कियों को योजना का लाभ मिला है, जबकि नौवीं की 1,55,777 लड़कियों, दसवीं की 1,53,718 लड़कियो, 11वीं की 1,08,062 लड़कियों और 12वीं की 95,920 लड़कियों को योजना का लाभ मिला है। इस सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024-25 के लिए 7.35,859 लाख किशोरियों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य उन बच्चियों को पढ़ाई में मदद करना है, जो किसी वजह से अपनी उच्च शिक्षा के सपने को पूरा नहीं कर पाती है या फिर अभाव में पढ़ाई को आधे में ही छोड़ देती है। झारखंड सरकार की यह योजना सभी लड़कियों के लिए नहीं है। योजना किशोरियों, विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों की लड़कियों को शिक्षा से जुड़े अपने सपनों को पूरा करने में मदद दे रहा है। विभाग की जानकारी बताती है कि इस योजना की वजह से कई बच्चियों ने अपनी पढ़ाई के सपने को ना सिर्फ पूरा किया है, बल्कि कामयाबी के शिखर को भी हासिल किया है। समय समय पर हेमंत सरकार ने इस योजना में बदलाव भी किया है। सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ पहले सिर्फ 2 बेटियों तक सीमित था, लेकिन बाद में सरकार ने सभी लड़कियों को सहायदा राशि देने का फैसला किया है।
जल्द मिल सकती है कल्पना सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान,बन सकती है पार्टी की केन्द्रीय उपाध्यक्ष

* रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की कमान मिल सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम के बाद और हाल ही में सम्पन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जनादेश से उत्साहित झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी अब अपनी फायर ब्रांड नेत्री और गांडेय विधानसभा सीट से विधायक कल्पना सोरेन को जेएमएम पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के सूत्रों की माने तो जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 13वा महाधिवेशन करने जा रही है. पार्टी के सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन और राज्य के मुखिया और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पार्टी की मजबूत स्तंभ के रूप में महिलाओं के बीच लोकप्रिय पार्टी की विधायक और सोरेन परिवार की बहू कल्पना सोरेन को एक बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में हैं. उन्हें पार्टी का केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है, जहां पति हेमंत सोरेन राज्य की सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी की जिम्मेदारी देने की तैयारी है. *कल्पना सोरेन को मिल सकती है पार्टी की कमान* झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कल्पना सोरेन एक जुझारू नेत्री हैं और आजाद भारत के इतिहास में महज कुछ महीनों में जो लोकप्रियता उन्होंने हासिल की हैं. उन्होंने कहा किकल्पना सोरेन पार्टी और राज्य के विपत्ति में एक संपत्ति बनकर उभरी है, विपत्ति के समय में जिस प्रकार उन्होंने पार्टी को संभाला, तानाशाही ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया, सबको एकजुट रखा और महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता का परिणाम आज सबके सामने है. कल्पना सोरेन जी को जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसका वह बेहतर तरीके से निर्वहन करेगी, उनमें वह पोटेंशियल और कैपेबिलिटी है. उन्होंने कहा किसबको याद होगा किस प्रकार राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था, उसे विपत्ति के समय में घर की दहलीज लांघते हुए राजनीति में कदम रखने वाली कल्पना सोरेन ने किस प्रकार, मजबूती से सभी संकटों का सामना किया और आज झारखंड में प्रचंड बहुमत जनादेश के साथ सरकार बनी. वह पार्टी और सरकार के लिए स्टार कंपेनर थीं. उन्होंने खुद को साबित किया है कि वह पार्टी के लिए एसेर्ट्स और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के महाधिवेशन में मिलेगी. इस बात से ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. *झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां महा अधिवेशन जल्द* बता दें कि जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 13वां महा अधिवेशन करने जा रहा है. इसमें 6 राज्यों के 3000 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम सहित अन्य देश भर से लोग शामिल होंगे. इसमें आगामी बिहार चुनाव के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तय करेगी और इसी महाधिवेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष जैसे बड़े दायित्व दे सकती है. बता दें कि गांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की विधायक कल्पना सोरेन, झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू हैं, जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वह पत्नी हैं. *हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में हुई एंट्री* उन्होंने बीटेक, एमबीए की पढ़ाई की हैं, जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी 2024 को ईडी के द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने घर की दहलीज को लांघते हुए ,राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया था. पहली बार जून 2024 में उन्होंने गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 27,149 वोटों से चुनाव में परास्त किया था. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भी उन्हें गांडेय की जनता का प्यार मिला और दूसरी बार वह चुनाव जीत गयी. इस बार उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी मुनिया देवी को लगभग 17000 से वोटो से परास्त किया था. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना को झारखंड की महिलाओं तक पहुंचाने और महिलाओं के बीच लोकप्रिय नेता बन चुकी कल्पना सोरेन जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की बागडोर संभालने जा रही हैं. अब देखना होगा कि पार्टी कल्पना सोरेन को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनती है या कोई और दायित्व देती है.
हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों को रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठाया , लड़की बरामद, अपहरण नहीं खुद भागी थी दोनों बहने

*रांची:* बीते 11 जनवरी को हिंदपीढ़ी की रहने वाली दो सगी बहनों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दोनों बहनें प्रेम प्रसंग के कारण घर से भागी थीं और पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस ना कर पाये, इसलिए फोन व सिम तोड़कर फेंक दिया था.

इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें मो. इस्माइल, जुनैद आलम, मजहर आलम, इमरान खान और काशिद फिरोज शामिल हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

हिंदपीढ़ी की रहने वाली दो सगी बहनें 11 जनवरी की शाम से गायब थी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और अज्ञात ऑटो चालकों पर मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, एसपी केवी रमन शामिल थे. पुलिस की स्पेशल टीम ने कर्नाटक पुलिस की सहायता से दोनों बहनों को कर्नाटक-केरल बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया. एसएसपी ने कहा कि रांची पुलिस की टीम ने अनुसंधान और उद्‌भेदन में जबरदस्त दक्षता, तकनीकी कौशल और मेहनत का प्रदर्शन किया. पूरी टीम उच्च कोटि के पुरस्कार के हकदार हैं.

एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान पता चला कि दोनों लड़कियों मंगल टावर के पास से एक अल्टो कार में एक लड़के के साथ बूटी मोड, ओरमांझी, सिकीदीरी होते हुए चितरपुर गयीं. फिर वहीं से कोडरमा, वाराणासी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक गयीं. मामले की जांच करने के लिए एसएसपी ने कर्नाटक के एडीजी और कोप्पल के पुलिस अधीक्षक से सहयोग का अनुरोध किया. उनके सक्रिय सहयोग से दोनों लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इसके बाद सभी को हवाई मार्ग से रांची लाया गया.

पूछताछ करने पर बताया कि सभी लोग पहले से परिचित है. बड़ी बहन  और गिरफ्तार युवक मो. इस्माइल, जो कर्नाटक का रहने वाला है, के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करना चाहते थे. इसी कारण घर से भागे थे. वहीं छोटी बहन दोनों की मदद करने के लिए उनके साथ भागी थी. पूछताछ करने पर दोनों लड़कियां कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. लेकिन दोनों ने स्वीकार किया है कि उस लड़के के बहकावे में आकर वो घर से निकली थी. इस कांड में दोनों बहनों को घर से भागाने में कुछ और लोगों ने भी सहयोग किया था. पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की जांच में पता चला कि पुलिस लड़कियों का लोकेशन ट्रेस ना कर पाये, इसलिए मुख्य अभियुक्त मो. इस्माइल ने फोन एवं सीम को तोड़कर फेंक दिया था. दोनों बहनें नये मोबाइल में बिना सिम डाले रेलवे स्टेशन और सहयोगियों की मदद से वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करती थी. एसएसपी के अनुरोध पर रांची पुलिस और आरपीएफ की टीम ने बनारस (उप्र), नागपुर (महाराष्ट्र), पुणे, हुवली (कर्नाटक) के रेलवे स्टेशन और शक्तिपुंज एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, हुवली एक्सप्रेस, कमायणी एक्सप्रेस, मंडपम एक्सप्रेस, गंगावती ट्रेन को सर्च किया.

बता दें कि लड़कियों के गायब होने के मामले ने रांची में तूल पकड़ लिया था, जबकि पुलिस बार-बार लोगों को यह भरोसा दिला रही थी कि दोनों लड़कियों का सुराग हासिल हो चुका है, जल्द ही दोनों बरामद कर ली जायेंगी. मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भी लड़कियों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे.
बेहतरीन होगी धनबाद सहित पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं : स्वास्थ्य मंत्री

धनबाद: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह तथा उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने के लिए विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतरीन बनाना है। धनबाद जिला संथाल परगना का जोन है। आसपास के जिलों से मरीज को धनबाद रेफर किया जाता है। इसलिए यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

उन्होंने कहा कि बैठक में सभी स्पेशियलिस्ट चिकित्सकों के साथ अस्पताल को बेहतर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि रांची के सदर अस्पताल मॉडल को एसएनएमएमसीएच में अपनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत धनबाद में भी निजी चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को आने वाले 6 माह में शुरू करना है। यहां कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं ऑंकोलॉजी की सेवा भी शुरू करनी है। इससे यहां के मरीजों की यहीं ट्रीटमेंट की जा सकेगी।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एसएनएमएमसीएच में बड़ी तादाद में मरीज पहुंचते हैं। जिस कारण यह ओवर क्राउडेड हो जाता है। इसलिए नए परिसर में ओपीडी, आईपीडी को शिफ्ट कर नई सेंट्रल लैब बनाई जाएगी। वहीं अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को बेहतरीन तरीके से मेंटेन भी किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस की 100 सीट है। जिसे वर्ष 2026-27 में 150 और उसके बाद 200 तक करने का प्रस्ताव है। जबकि पीजी के लिए अभी 9 सीट है जिसे 59 करने का और 2 वर्ष के अंदर 100 तक करने का प्रस्ताव है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ रांची के स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट, ऑंकोलॉजिस्ट एवं न्यूरोलॉजिस्ट की टीम भी साथ में आई है। सभी ने मिलकर एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों और विभिन्न विभागों के एचओडी के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवा को बेहतरीन बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।


बैठक में माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण कुमार लाल, डॉक्टर डीपी भूषण, डॉ यूके ओझा, डॉ बीके पांडेय, डॉ प्रकाश कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा, डॉ राज लक्ष्मी के अलावा अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
झारखंड में पिछले एक साल में 244 नक्सली गिरफ्तार ,झारखंड को नक्सल मुक्त के लिए 31 मार्च 26 तक समय सीमा तय

झारखंड डेस्क
झारखंड में नक्सल मुक्त करने के लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने 31 मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

पिछले एक साल में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है झारखंड में नक्सल मुक्त करने के लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने 31 मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। पिछले एक साल में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक सैक सदस्य, दो जोनल कमांडर, छह सब जोनल कमांडर और छह एरिया कमांडर रैंक के नक्सली शामिल हैं।

इसके अलावा, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें चार जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर, तीन एरिया कमांडर और एक सदस्य शामिल है। पुलिस ने कई बड़े नक्सलियों को एन्काउंटर में भी मार गिराया है।

चाईबासा, जो पश्चिमी सिंहभूम जिले का मुख्यालय है, नक्सलियों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है। यहां माओवादियों के कई बड़े नेता सक्रिय हैं, और खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, चाईबासा के जंगलों में माओवादियों के पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के सदस्य छिपे हुए हैं।

राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों ने पिछले दो वर्षों से इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसमें उन्हें कुछ सफलता भी मिली है। झारखंड के 24 में से 19 जिले अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं, और राज्य सरकार की कोशिश है कि आने वाले समय में पूरी राज्य को नक्सल मुक्त किया जा सके।