खरखरी खूनी संघर्ष मामले के मुख्य आरोपी कारू यादव व डीएसपी को पत्थर मारने वाला रोशन यादव बिहार के जमुई से गिरफ्तार
धनबाद: खरखरी खूनी संघर्ष की घटना का मुख्य आरोपी कारू यादव और उसके भतीजे रोशन यादव को धनबाद पुलिस की विशेष जांच दल ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बिहार के जमुई में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपे थे.
रोशन पर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह को पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है. उनका इलाज अभी दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में चल रहा है.
बताते चलें कि नौ जनवरी को मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में निजी कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी बनाने के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और कारू यादव के समर्थकों में खूनी संघर्ष.
*कारू के खरखरी मार्केट की एक दुकान से पिस्टल, कारतूस, बम समेत कई सामान जब्त*
धर्माबांध ओपी और मधुबन थाना क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प के मामले में शामिल अन्य सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी ने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया था. इनमें कारू यादव का छोटा भाई आशाकोठी खटाल निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्ला, महेश कर्मकार धर्माबांध बस्ती, रवि विश्वकर्मा खरखरी, अजय पासवान सेनीडीह, राम लखन महतो उर्फ राम महतो खरखरी, शशि कुमार पासवान कोठीटांड़ गोमिया, अधिक यादव इस्लाम नगर (अलीगंज) जमुई शामिल है. बिल्ला की निशानदेही पर पुलिस ने खरखरी में कारू यादव के मार्केट स्थित।
एक दुकान से 7.65 एमएम की देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच जिंदा कारतूस, एक जिंदा सूतली बम व तीन मोबाइल बरामद किये है. बुधवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि बरामद अवैध हथियार और मोबाइल का इस्तेमाल हिंसक झड़प की घटना में आरोपियों द्वारा किया गया था. बिल्ला की निशानदेही पर दुकान में छापेमारी की गयी. दुकान रामलखन महतो उर्फ राम महतो के नाम पर निबंधित है.
घटना के बाद पुलिस कारू यादव, उसके भतीजे रोशन व अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. एसआइटी चाचा-भतीजा को लेकर धनबाद लौट आयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के एक थाने में रखकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
*आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआइआर*
मंगलवार तक पुलिस ने अलग-अलग कांड के तहत 120 से ज्यादा नामजदों के विरुद्ध आठ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. भाई की निशानदेही पर बरामद देशी पिस्टल, कारतूस व विस्फोटक मामले में मधुबन थाना में आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अब तक 10 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. साथ ही, अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
*छापेमारी में यह थे शामिल:*
पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष सत्यम, पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राजेश प्रकाश सिन्हा, अनिल कुमार शर्मा, ममता कुमारी, असित कुमार सिंह, पुअनि मिश्रा कुमार, दिलीप कुमार पाल, शाबाज वकील, मनोज कुमार पांडे, राहुल कुमार झा, वर्षा रानी, लव कुमार चौधरी।
Jan 17 2025, 15:02