हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों को रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठाया , लड़की बरामद, अपहरण नहीं खुद भागी थी दोनों बहने
*रांची:* बीते 11 जनवरी को हिंदपीढ़ी की रहने वाली दो सगी बहनों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दोनों बहनें प्रेम प्रसंग के कारण घर से भागी थीं और पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस ना कर पाये, इसलिए फोन व सिम तोड़कर फेंक दिया था.
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें मो. इस्माइल, जुनैद आलम, मजहर आलम, इमरान खान और काशिद फिरोज शामिल हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
हिंदपीढ़ी की रहने वाली दो सगी बहनें 11 जनवरी की शाम से गायब थी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और अज्ञात ऑटो चालकों पर मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, एसपी केवी रमन शामिल थे. पुलिस की स्पेशल टीम ने कर्नाटक पुलिस की सहायता से दोनों बहनों को कर्नाटक-केरल बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया. एसएसपी ने कहा कि रांची पुलिस की टीम ने अनुसंधान और उद्भेदन में जबरदस्त दक्षता, तकनीकी कौशल और मेहनत का प्रदर्शन किया. पूरी टीम उच्च कोटि के पुरस्कार के हकदार हैं.
एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान पता चला कि दोनों लड़कियों मंगल टावर के पास से एक अल्टो कार में एक लड़के के साथ बूटी मोड, ओरमांझी, सिकीदीरी होते हुए चितरपुर गयीं. फिर वहीं से कोडरमा, वाराणासी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक गयीं. मामले की जांच करने के लिए एसएसपी ने कर्नाटक के एडीजी और कोप्पल के पुलिस अधीक्षक से सहयोग का अनुरोध किया. उनके सक्रिय सहयोग से दोनों लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इसके बाद सभी को हवाई मार्ग से रांची लाया गया.
पूछताछ करने पर बताया कि सभी लोग पहले से परिचित है. बड़ी बहन और गिरफ्तार युवक मो. इस्माइल, जो कर्नाटक का रहने वाला है, के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करना चाहते थे. इसी कारण घर से भागे थे. वहीं छोटी बहन दोनों की मदद करने के लिए उनके साथ भागी थी. पूछताछ करने पर दोनों लड़कियां कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. लेकिन दोनों ने स्वीकार किया है कि उस लड़के के बहकावे में आकर वो घर से निकली थी. इस कांड में दोनों बहनों को घर से भागाने में कुछ और लोगों ने भी सहयोग किया था. पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की जांच में पता चला कि पुलिस लड़कियों का लोकेशन ट्रेस ना कर पाये, इसलिए मुख्य अभियुक्त मो. इस्माइल ने फोन एवं सीम को तोड़कर फेंक दिया था. दोनों बहनें नये मोबाइल में बिना सिम डाले रेलवे स्टेशन और सहयोगियों की मदद से वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करती थी. एसएसपी के अनुरोध पर रांची पुलिस और आरपीएफ की टीम ने बनारस (उप्र), नागपुर (महाराष्ट्र), पुणे, हुवली (कर्नाटक) के रेलवे स्टेशन और शक्तिपुंज एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, हुवली एक्सप्रेस, कमायणी एक्सप्रेस, मंडपम एक्सप्रेस, गंगावती ट्रेन को सर्च किया.
बता दें कि लड़कियों के गायब होने के मामले ने रांची में तूल पकड़ लिया था, जबकि पुलिस बार-बार लोगों को यह भरोसा दिला रही थी कि दोनों लड़कियों का सुराग हासिल हो चुका है, जल्द ही दोनों बरामद कर ली जायेंगी. मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भी लड़कियों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे.
Jan 17 2025, 10:32