सोनभद्र:दुद्धी की बेटी ने पूर्वांचल में लहराया शक्ति का झंडा,पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र ।दुद्धी की धरती ने एक बार फिर एक नई मिसाल कायम की है। पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर वंदना कुशवाहा ने न सिर्फ अपने शहर, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
एक साधारण शिक्षिका से पावरलिफ्टर बनने तक का वंदना का सफर बेहद प्रेरणादायक है। उनकी इस उपलब्धि पर दुद्धी में जोरदार स्वागत किया गया। संगीता वर्मा जैसी प्रेरक महिलाओं ने वंदना को हमेशा प्रोत्साहित किया.
संगीता वर्मा ने कहा, "आज की महिलाएं घर और समाज दोनों में अहम भूमिका निभा रही हैं। खेलकूद से महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।"
वंदना कुशवाहा ने अपनी सफलता का श्रेय संगीता वर्मा और अपने मित्रों को दिया। उन्होंने कहा, "उनका लगातार समर्थन ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचा पाया है।"
ये खबर एक बार फिर साबित करती है कि जब हौसला बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। वंदना कुशवाहा की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र को प्रेरणा मिलेगी.
Jan 16 2025, 16:57