दो दशक में भी चीरा चास में बसी कॉलोनी में नहीं बिछी पेयजलापूर्ति पाइपलाइन,लोग परेशान
झारखंड डेस्क
बोकारो के चीराचास में लगातार लोग बसते जा रहे हैं. नया चास के रूप चीरा चास विकसित हो रहा है. नयी-नयी कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है, लेकिन निगम प्रशासन से सुविधा नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.
यहां के लोगों ने बताया कि साल 2000 से इस कॉलोनी में रह रहे हैं, लेकिन अभी तक पूरी कॉलोनी में पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन नहीं बिछी है. इस कॉलोनी में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर कोई विशेष सुविधा नहीं मिलती है. गर्मी के दिनों में पीने के पानी की बहुत समस्या हो जाती है.
होल्डिंग टैक्स देने में सबसे आगे और लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं
कॉलोनी निवासी शक्ति मिश्रा, नरेश प्रसाद सिंह, पीके सिन्हा, केएम प्रसाद,अजीत सिन्हा,अजय सिन्हा, पी सी तिवारी सहित अन्य ने प्रभात संवाद के दौरान कहा कि हमलोग हमेशा समय पर होल्डिंग टैक्स देते हैं, लेकिन पूरी कॉलोनी में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. कुछ जगह लगी भी है तो स्ट्रीट लाइट की ऊंचाई कम होने के कारण लाइट अच्छी तरह से नहीं मिलती है. कई गलियों में अभी तक पक्की सड़क नहीं है. साथ ही बनी हुई सड़क भी टूट रही है. कहीं डस्टबिन नहीं होने से लोग इधर-उधर कचरा फेंक देते हैं, जिससे पूरी कॉलोनी में गंदगी फैल जाती है. कॉलोनी निवासी एके झा, डीके प्रसाद , केडी प्रसाद , प्रो एके तिवारी व अरुण त्रिपाठी आदि ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से नियमित मीटर रीडिंग नहीं ली जाती है.
जाम नाली बनी मुसीबत
कॉलोनी के अजय सिंह, अजय कुमार सिंह, गंगा राम, अविनाश प्रसाद, बीएम मिश्र ,सुधीर पांडेय, आरएन सिंह, डीसी मिश्रा, नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूरी कॉलोनी की नाली जाम रहती है. गांधाजोड़ व नवीन को-ऑपरेटिव का पूरा पानी हमलोगों की कॉलोनी होते हुए पार होता है. बरसात में पानी घर में घुस जाने से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो चुके हैं. कई बार चास नगर निगम कार्यालय में लिखित आवेदन दे चुके हैं.
पार्क और ओपन जिम निर्माण की मांग
लोगों ने एक स्वर में कहा कि निगम की ओर से कॉलोनी में पार्क और ओपन जिम बनाने के लिए जगह चिह्नित किया गया है. पार्क के लिए घेराबंदी भी करायी गयी थी, लेकिन निर्माण नहीं हुआ. इस कॉलोनी में ज्यादातर बुजुर्ग लोग रहते हैं. पार्क और जिम का निर्माण होने से हमलोगों के मनोरंजन और सेहत के लिए अच्छा रहेगा.
सभी समस्या का होगा समाधान:
अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि केके सिंह कॉलोनी में पाइपलाइन का विस्तार जल्द से जल्द कराया जायेगा. लोगों को जो भी समस्या है, उसकी जानकारी निगम में दें. साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी दें. बुजुर्गों की सुविधा के लिए कॉलोनी की सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित निदान किया जायेगा.
Jan 16 2025, 13:04